पीएम मोदी ने बांधे स्वच्छ सियाचिन के तारीफों के पुल, कहा भारतीय सेना को सलाम करता हूँ

0
144

हर सप्ताह की तरह इस बार भी रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मन की बात कार्यक्रम के जरिये संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई विषयों पर अहम सन्देश देने के साथ लोगों को दिवाली की शुभकामनाएँ भी दी। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि इस दिवाली पर सभी अपने अंदर के शत्रु को नष्ट करें और एक बेहतर इंसान बनने की ओर अग्रसर हो। दिवाली की शुभकामनाएँ देने के अलावा अपने संबोधन में मोदी ने सियाचिन ग्लेशियर पर चल रहे स्वच्छता अभियान की भी तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि सियाचिन ग्लेशियर पर हमारे सैनिक न केवल सीमाओं की रक्षा कर रहे है बल्कि सीमा पर स्वच्छ भारत अभियान भी चला रहे है। इस प्रतिबद्धता के लिए मैं सेना को सलाम करता हूं। ऐसी स्तिथि में कचरे को अलग करना और उसका प्रबंध सुनिश्चित करना अपने आप में एक महत्वपूर्ण कार्य है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ में अयोध्या केस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले वाले दिन को याद किया। उन्होंने कहा कि देश ने उस दिन न्यायपालिका की गरिमा को बहुत ही गौरवपूर्ण रूप से सम्मान दिया और कहीं पर भी गर्माहट, तनाव का माहौल नहीं बनने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here