कोरोना वायरस को लेकर गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संक्रमण रोकने के उपायों पर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस वीडियो मीटिंग में पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना को लेकर राज्यों में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से 22 मार्च को लगने वाले जनता कर्फ्यू पर भी समर्थन मांगा।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की चर्चा में राज्यों में ट्रेंड स्टाफ बढ़ाने और स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग देने के मुद्दे पर विचार किया गया। गौरतलब है इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया था। इस संबोधन में मोदी ने लोगों से बेफिजूल घर से बाहर न निकलने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने देश की जनता से सोशल डिस्टैंसिंग बनाने के लिए कहा। पीएम ने लोगों से अपील की कि वे ‘जनता कर्फ्यू’ लगाएं। इसके तहत रविवार यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक देशवासी जनता कर्फ्यू को सफल बनायें।