वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच आगे की रणनीति तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। इस बैठक में पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन को लेकर विस्तार से आगे की रणनीति तैयार करने का आग्रह किया। ताकि जल्द इस लॉकडाउन को खोला जा सके।
हालांकि ख़बरों की माने तो जिन इलाकों और जिलों में कोरोना के अधिक केस है, वहां लॉकडाउन जारी रह सकता है जबकि कम केस वाली जगाहों पर लॉकडाउन से थोड़ी राहत मिल सकती है। पीएम मोदी ने भी साफ तौर पर राज्यों की मुख्यमंत्रियों ने कहा है अर्थव्यवस्था इस समय कोई बड़ी परेशानी नहीं है।
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में कई राज्यों की ओर से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने और फेज़ वाइज़ लॉकडाउन हटाने का प्रस्ताव रखा गया है। वहीं बैठक में कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का आग्रह भी किया है। गोवा, हिमाचल, ओड़ीसा के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से कहा है आर्थिक गतिविधियों पर 3 मई के बाद छूट दी जाये लेकिन लॉकडाउन को 3 मई के बाद बढ़ाना आवश्यक है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच ये बैठक करीब तीन घंटे तक चली। बैठक में पीएम मोदी ने राज्य सरकारों के काम की तारीफ भी की और कहा कि इस महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन ने अहम भूमिका निभायी है।
Image Source: Tweeted by @BJP4India