नागरिकता कानून के समर्थन में पीएम मोदी ने शुरू किया #IndiaSupportCAA कैंपेन, लोगों से की जुड़ने की अपील

0
435

नागरिकता कानून को लेकर एक तरफ जहां विरोध प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार इस बिल के खिलाफ लोगों के बीच फैले भ्रम को दूर करने की हर पुरजोर कोशिश कर रही है। इसी की तर्ज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर #IndiaSupportCAA कैमपेन शुरू किया है। #IndiaSupportsCAA हैशटैग से पीएम मोदी ने कैंपेन की शुरुआत करते हुए लिखा, ‘भारत CAA का समर्थन करता है, क्योंकि CAA सताए गए शरणार्थियों को नागरिकता देने के बारे में है। यह किसी की नागरिकता लेने के बारे में नहीं है। नमो ऐप पर सीएए से जुड़े कई दस्तावेज, वीडियो और कंटेंट हैं। आप इसके समर्थन (IndiaSupportsCAA) में अभियान चलाएं’।

प्रधानमंत्री ने सदगुरु का एक वीडियो भी शेयर किया और लिखा कि ‘आप सदगुरु से CAA से जुड़े (IndiaSupportsCAA) विभिन्न पहलुओं को बारे में विस्तार से सुनें। सदगुरु ने इसमें ऐतिहासिक संदर्भों, भाईचारे की हमारी संस्कृति पर शानदार ढंग से प्रकाश डाला है। उन्होंने निहित स्वार्थी समूहों द्वारा गलत सूचना फैलाए जाने के बारे में भी बताया है।’ बता दें कि नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस समेत लगभग सभी विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। दिल्ली, असम, कर्णाटक, मेघालय समेत सभी पूर्वोत्तर के राज्यों में इस कानून के खिलाफ सड़कों पर जमकर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here