पीएम मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना, बोले, “जिसकी पूजा करता है किसान, विपक्ष ने उसे आग लगा दी”

प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा सफाई अभियान के तहत परियोजनाओं का उद्घाटन करते वक्त कहा, " किसान जिसकी पूजा करता है विपक्ष ने उसे आग लगा दी।"

0
475

देश के कुछ हिस्सों में अभी तक किसानों का आंदोलन जारी है। लगातार मोदी सरकार द्वारा पारित अधिनियमों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच कल इंडिया गेट के पास में एक ट्रैक्टर को जलाने की घटना सामने आई थी, जिसके तहत 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज गंगा सफाई अभियान के तहत उत्तराखंड में 6 मेगा परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया और पीएम ने कहा, ” जल जीवन मिशन से हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाया जा रहा है। गंगा हमारी विरासत का प्रतीक है, गंगा देश की आधी आबादी को सर मत करती है पहले भी गंगा की सफाई को लेकर बड़े अभियान चलाए गए। लेकिन उसमें जनभागीदारी नहीं थी, अगर वह तरीके अपनाते तो गंगा साफ ना होती!”

प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि अधिनियम पर कहा, “विरोध करने वाले किसानों को आजाद नहीं होने देना चाहते। जिन सामानों की उपकरणों की किसान पूजा करता है उन्हें आग लगाकर यह लोग अब किसानों को अपमानित कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि देश में एमएसपी रहेगी विपक्ष जो एमएसपी पर दावा कर रहा है वो झूठा है।”

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले उत्तराखंड में 130 नाले गंगा में गिरते थे। लेकिन अब उन्हें रोक दिया गया है। प्रयागराज कुंभ में गंगा की सफाई को लोगों ने सराहा और अब हरिद्वार कुंभ के लिए भी आगे प्रयास हो रहे हैं। मोदी बोले कि अब किसानों को जैविक खेती और आकर्षित किया जा रहा है। साथ ही मैदानी इलाकों में मिशन डॉल्फिन चलो अब मिलेगी पीएम ने कहा कि पहले पैसा पानी की तरह बहता था, लेकिन हमारी सरकार में ना पैसा पानी की तरह बहता है और ना ही पानी में बहता है। इन परियोजनाओं में 68 मिलियन लीटर क्षमता वाले अपशिष्ट जल शोधन 27 एमएलडी एसटीपी के अपग्रेडेशन और हरिद्वार के ही सराई में 18 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी का निर्माण शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आप गंगाजल में गंदे पानी को गिरने से रोका जा रहा है यह प्लांट भविष्य को देखते हुए बनाए गए हैं साथ ही गंगा के किनारे बसे 100 शहरों को खुले शौच से मुक्ति दिलाई गई है। गंगा की सहायक नदियों को साफ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नमामि गंगे के तहत 30000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का काम चल रहा है।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here