PM मोदी बोले- कोरोना वॉरियर्स अजेय योद्धा, नहीं बर्दाश्त किया जाएगा किसी भी तरह का बुरा व्यवहार

0
450

लॉकडाउन के बीच रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक की राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के सिल्वर जुबली कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने इस संकट के समय में कोरोना वॉरियर्स की अहम भूमिका बताते हुए कहा कि भले ही कोरोना एक अदृश्य दुश्मन हो लेकिन हमारे कोरोना वॉरियर्स अजेय योध्या है। इसके अलावा उन्होंने कहा जिस तरह दूसरे विश्व युद्ध ने दुनिया को बदल दिया था, वैसे ही कोरोना के बाद दुनिया पूरी तरह से बदल गई है।

और पढ़ें: भारत सुरक्षित हाथों में है, और पहले से कई अधिक शक्तिशाली भी है! 2 दिनों के अंदर घटी इन घटनाओं ने किया साबित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्पष्ट कर दिया कि कोरोना की जंग में अहम भूमिका निभा रहे फ्रंटलाइन वॉरियर्स के साथ किसी भी तरह का गलत या बुरा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा ‘कोरोना वायरस भले ही इनविजिबल है, लेकिन कोरोना वॉरियर्स विंसिबल हैं। डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी बिना वर्दी वाले सैनिक हैं। लिहाजा हमें मानवता से जुड़े विकास की ओर देखना होगा। अज्ञात शत्रु और अजेय योद्धाओं के बीच चल रही इस लड़ाई में हमारे मेडिकल योद्धा निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगे’।

और पढ़ें: भारतीय ऐप Mitron दे रहा है TikTok को कड़ी टक्कर

देश की दुरुस्त होती स्वास्थ्य व्यवस्था पर बात करते हुए उन्होंने कहा ‘स्वास्थ्य के मामले में भारत ने पिछले 6 साल में बड़े फैसले लिए हैं, हम चार पिलर पर काम कर रहे हैं। आज देश में पीपीई किट, N-95 मास्क बन चुके हैं और सब मेड इन इंडिया हैं। मिशन इंद्रधनुष, आयुष्मान भारत समेत कई अहम योजनाओं ने देश के स्वास्थ्य सिस्टम में एक नई जान फूंकी है। आयुष्मान भारत योजना ने 2 साल से भी कम समय में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया हैं। देश में 22 नए AIIMS खुले है। पिछले पांच साल में देश में एमबीबीएस की 30 हजार सीटें बढ़ गई हैं और पोस्ट ग्रैजुएशन की सीटों में 15 हजार की बढ़ोतरी हुई हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here