जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के सभी प्रावधानों को खत्म करने के मोदी सरकार के फैसले का विरोध एक ओर जहाँ पूरा विपक्ष कर रहा है तो वहीँ दूसरी तरफ विदेशी सांसद मोदी सरकार के इस फैसले की काफी सराहना कर रहे है। हाल ही में एक अमेरिकी सांसद ने पीएम मोदी के इस फैसले को एक दम सटीक बताया है। संसद की कार्यवाही के दौरान अमेरिकी सांसद जॉर्ज होल्डिंग ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संसद ने जो कदम उठाये है, उसकी आवश्यकता थी। वे क्षेत्र में दीर्घकालिक स्थायित्व के जरुरी है और इसकी सराहना की जानी चाहिए। भारत सरकार ने उस प्रावधान को खत्म किया है जो जम्मू कश्मीर के आर्थिक विकास में बाधक थे और अलगाव को बढ़ावा देने में सहायक थे।
इसके आगे उन्होंने कहा ‘अभी तक जम्मू कश्मीर अनुच्छेद 370 से चलता था, जो एक पुराना कानून था, जिसे भारतीय संविधान ने अस्थायी तौर पर मान्यता दी थी। इसी के तहत पाकिस्तान स्थित अन्य आतंकी समूह सीमा पार आतंकवाद फैलाने में कामयाब रहे। जिससे यहाँ के लोगों को काफी कुछ झेलना पड़ा और घाटी की अर्थव्यवस्था हमेशा से कमजोर रही। अंत में होल्डिंग ने कहा कि मोदी सरकार को ही ये फैसला लेना था कि पुरानी नीति पर चला जाये या क्षेत्र के वैधानिक दर्जे में बदलाव कर प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ा जाए।