देश के अलग अलग राज्य में होने वाले चुनाव को जेहन में रखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार को सख्ती में लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को एक पत्र लिख कर कहा है कि आने वाले दिनों में जिन-जिन राज्यों में चुनाव होने वाले है, वहां पर वैक्सीन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर को हटा दिया जाए। केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच इन राज्यों में चुनाव होने हैं, वहीं परिणाम की घोषणा 2 मई को किया जाएगा।
आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन लगने के बाद सरकार की तरफ से लाभार्थी को एक वैक्सीन सर्टिफिकेट दिया जाता है, और इस सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर रहती है। इसी तस्वीर को चुनावी राज्य में मिलने वाली वैक्सीन certificate पर से हटाने का निर्देश चुनाव आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को दिया है।
टीएमसी ने जताया था विरोध
टीएमसी सांसद ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा से अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए वैक्सीन सर्टिफिकेट पर रहने वाले पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग हरक़त में आई और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को आदेश दिया कि जल्द से जल्द तस्वीर को हटाया जाए। टीएमसी सांसद ने अपने शिकयत में कहा था कि चुनाव की तरीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी इस तरह से सरकारी प्लेटफॉर्म कोविन ऐप के जरिए क्रेडिट लेने और अपने नाम के प्रचार करने से रोक लगनी चाहिए, क्योंकि यह आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आता है।