प्रधानमंत्री मोदी की हुंकार, बोले, “हितों से रत्ती भर भी समझौता नहीं घर में घुसकर मारता है भारत”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत के जवानों के साथ जैसलमेर बॉर्डर पर दिवाली मनाने के लिए रहे हैं। यहां पर उन्होंने आतंकवाद से लेकर अर्थव्यवस्था तक सारे मुद्दे उठाए। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई भी हमें आजमाने की कोशिश करेगा तो उसे जवाब उतना ही प्रचंड मिलेगा।

0
477
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दीपावली मनाने के लिए जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर पहुंच चुके हैं। यहां पर उन्होंने अर्थव्यवस्था से लेकर आतंकवाद तक सभी मुद्दों पर अपना संबोधन दिया और भारत के सैनिकों का मनोबल बढ़ाया । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सरहद पर हो आसमान पर हो या फिर समंदर में राष्ट्र रक्षा में जुटे हुए देश की बेटियां और बेटे हर सुरक्षा बल हर किसी को दीपावली के इस पावन पर्व पर नमन करता हूं!…” प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी साफ कर दिया, ” यदि आप हैं तो देश है,देश के त्यौहार हैं!..मैं आपके बीच प्रत्येक भारतवासी की शुभकामनाएं लेकर आया हूं!.. देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं,हर वरिष्ठ जन का आशीष लेकर आया हूं!.. ”

प्रधानमंत्री मोदी ने चीन का नाम लिए बिना कहा, “आज पूरे विश्व की विस्तार वादी तत्व हम से परेशान हैं! विस्तार बाद एक तरह से मानसिक विकृति है । 18 वीं शताब्दी की सोच है इसके खिलाफ भारत आवाज बन रहा है। आज भारत की रणनीति साफ है,आज भारत का समझने और समझाने की नीति पर विश्वास करता है। लेकिन अगर हमें आजमाने की कोशिश की जाएगी तो उसे जवाब उतना ही प्रचंड मिलेगा ।” सर्जिकल स्ट्राइक एयर स्ट्राइक की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज भारत आतंकियों को घर में घुसकर मारता है …आज दुनिया जान रही है समझ रही है कि यह देश अपने हितों से रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है!.. भारत का यह रुतबा यह कब आपके पराक्रम के कारण है!..”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here