प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दीपावली मनाने के लिए जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर पहुंच चुके हैं। यहां पर उन्होंने अर्थव्यवस्था से लेकर आतंकवाद तक सभी मुद्दों पर अपना संबोधन दिया और भारत के सैनिकों का मनोबल बढ़ाया । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सरहद पर हो आसमान पर हो या फिर समंदर में राष्ट्र रक्षा में जुटे हुए देश की बेटियां और बेटे हर सुरक्षा बल हर किसी को दीपावली के इस पावन पर्व पर नमन करता हूं!…” प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी साफ कर दिया, ” यदि आप हैं तो देश है,देश के त्यौहार हैं!..मैं आपके बीच प्रत्येक भारतवासी की शुभकामनाएं लेकर आया हूं!.. देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं,हर वरिष्ठ जन का आशीष लेकर आया हूं!.. ”
सतर्कता ही सुरक्षा की राह है,
सजगता ही सुख-चैन का संबल है।
सामर्थ्य ही विजय का विश्वास है,
सक्षमता से ही शांति का पुरस्कार है।भारत आज सुरक्षित है, क्योंकि भारत के पास अपनी सुरक्षा करने की शक्ति है, भारत के पास आप हैं। pic.twitter.com/KnVK3uto0I
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने चीन का नाम लिए बिना कहा, “आज पूरे विश्व की विस्तार वादी तत्व हम से परेशान हैं! विस्तार बाद एक तरह से मानसिक विकृति है । 18 वीं शताब्दी की सोच है इसके खिलाफ भारत आवाज बन रहा है। आज भारत की रणनीति साफ है,आज भारत का समझने और समझाने की नीति पर विश्वास करता है। लेकिन अगर हमें आजमाने की कोशिश की जाएगी तो उसे जवाब उतना ही प्रचंड मिलेगा ।” सर्जिकल स्ट्राइक एयर स्ट्राइक की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज भारत आतंकियों को घर में घुसकर मारता है …आज दुनिया जान रही है समझ रही है कि यह देश अपने हितों से रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है!.. भारत का यह रुतबा यह कब आपके पराक्रम के कारण है!..”
हर बार, हर त्योहार में, जब भी मैं आपके बीच आता हूं,
जितना समय आपके बीच बिताता हूं,
जितना आपके सुख-दुख में शामिल होता हूं, राष्ट्ररक्षा और राष्ट्रसेवा का मेरा संकल्प उतना ही मजबूत होता जाता है। pic.twitter.com/B5EvYGhshZ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2020