पीएम मोदी की माँ हीराबेन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, पीएम मोदी ने ट्वीट करके कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी की माँ हीराबेन को भी कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। बता दें इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर एकाउंट से साझा की है। साथ ही उन्होंने देशवासियों से कोरोना टीका लगाने की सिफारिश भी की है।

0
258

देशभर में कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच अब प्रधानमंत्री मोदी की माँ हीराबेन को भी कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। बता दें इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर एकाउंट से साझा की है। साथ ही उन्होंने देशवासियों से कोरोना टीका लगाने की सिफारिश भी की है। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा – मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी मां को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ आज दे दी गई है। मैं आप सभी से अभी अपील करना चाहता हूं कि जो भी वैक्सीन लगवाने के दायरे में आते हैं, वो सभी वैक्सीन लगवाएं और दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी की मां हीराबेन 100 वर्षीय हैं और फिलहाल गुजरात के अहमदाबाद में रहती हैं। बता दें हीराबेन को को-वैकसीन का टीका लगाया गया है। पीएम मोदी अपनी मां के काफी करीब हैं, लेकिन वह सिर्फ उनसे तभी मिल पाते हैं, जब वो गुजरात दौरे पर होते हैं, या फिर उनका जन्मदिन होता है। बता दे पीएम मोदी ने दूसरे चरण की शुरुआत में ही कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। साथ ही अन्य लोगों से भी वैक्सीन लेने की अपील की थी।

हम आपको बता दें देशभर में ढाई करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। वही कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे चरण की शुरुआत 1 मार्च से भारत में शुरू हो गई थी। इस चरण के नियम के अनुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा। साथ ही 45 साल से अधिक उम्र वाले जिन्हें गंभीर बीमारी है, उन लोगों को भी वैक्सीन दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here