पीएम मोदी ने किया PMMSY योजना का शुभारंभ, कहा- बिहार को आत्मनिर्भर बनाएगा ‘वोकल फॉर लोकल’

पीएम मोदी ने 20,050 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY) का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने इस योजना की शुरुआत करते हुए बिहार को आत्मनिर्भर बनाने पर ज़ोर दिया है।

0
411

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये 20,050 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY) का शुभारंभ किया। इस योजना की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी की इस योजना से करीब 55 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही 5 सालों में 70 लाख टन अधिक मछली का उत्पादन भी हो सकेगा।

PMMSY योजना का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के गांव को आत्मनिर्भर भारत का केंद्र बनाने के लिए केंद्र सरकार अपने प्रयासों में और तेजी लाएगी। आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए उन्होंने आगे कहा ‘बिहार के फल, चाहे वो लीची हो, जर्दालू आम हो, आंवला हो, मखाना हो या फिर मधुबनी पेंटिंग्स हो, ऐसे अनेक उत्पाद बिहार के जिले-जिले में हैं। हमें इन लोकल प्रोडक्ट्स के लिए और ज्यादा वोकल होना है। हम लोकल के लिए जितना वोकल होंगे, उतना ही बिहार आत्मनिर्भर बनेगा। बिहार के गांवों को आत्मनिर्भर भारत का केंद्र बनाने के लिए हमारे प्रयास और बढ़ने वाले हैं।’

मत्स्य योजना के अलावा किसानों के प्रत्यक्ष उपयोग के लिए एक समग्र नस्ल सुधार, बाजार और सूचना संबंधी ‘ई-गोपाला ऐप’ समेत आधे दर्जन की भी अधिक अन्य योजनाओं की शुरुआत भी की। वहीं बता दें कि मत्स्य क्षेत्र में PMMSY का ये अभी तक का सबसे अधिक फंड है जिसका लाभ मछुआरा समुदाय के लोग उठा सकेंगे।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here