भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री तथा ग्लोबल लीडर है पीएम मोदी,दुनिया के है नंबर वन नेता : नित्यानंद राय

केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि मोदी आजाद भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री और ग्लोबल लीडर हैं। वे दुनिया के नंबर वन नेता है। नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया में सबसे ज्यादा अप्रूवल रेटिंग मिलने पर पीएम को शुभकामनाएं दी हैं।

0
346

भारत के केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने मॉर्निंग कंसल्ट के नतीजों के अनुसार पीएम मोदी को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता सिद्ध होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री का मानना है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजाद भारत के सबसे लोकप्रिय पीएम हैं और विश्व के नंबर वन नेता है।नित्यानंद ने कहा कि विश्व के नेताओं की उनके कार्यकाल के दौरान लोकप्रियता पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डेटा फर्म के सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री की अप्रूवल रेटिंग दुनिया के सभी नेताओं में सबसे ज्यादा है। वैश्विक स्तर पर सर्वे और रिसर्च करने वाली फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के नवीनतम सर्वेक्षण के मुताबिक प्रधानमंत्री की नेट अप्रूवल रेटिंग 55 प्रतिशत रही, जो सबसे अधिक है। निःसंदेह नरेंद्र मोदी आजाद भारत के सबसे लोकप्रिय पीएम और ग्लोबल लीडर हैं।

नित्यानंद राय ने कहा कि वर्तमान में भारत का कोई नेता लाकप्रियता में पीएम मोदी के सामने दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। वहीं दुनिया के सभी नेताओं के बीच पीएम मोदी की लोकप्रियता शीर्ष पर है। स्तर पर मॉर्निंग कंसल्ट ने जो सर्वे कराया था उसके अनुसार प्रधानमंत्री मोदी को 55 अप्रूवल रेटिंग मिली है जो विश्व के किसी भी नेता से बहुत अधिक है। प्रधानमंत्री मोदी ने जिस प्रकार कोरोना संक्रमण के समय में इधर के साथ और अच्छी नीतियों के साथ प्रदर्शन किया है उसी की बदौलत भारत परतंत्र लड़का उतना ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा जितना पड़ सकता था। आठ महीनों से ज्यादा समय तक देश के गरीब तबके को मुफ्त अनाज देने की योजना ने निश्चित रूप से पीएम मोदी को गरीबों का मसीहा बनाने में मदद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here