बैंकॉक से मोदी की हुंकार, कहा अपना बाजार खोलने को तैयार भारत

0
309

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक की तीन दिवसीय यात्रा पर है। व्यापार के क्षेत्र को मद्देनजर रखते हुए पीएम मोदी की ये यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। यात्रा के पहले ही दिन पीएम मोदी ने बैंकॉक पोस्ट को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत RCEP (क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी) वार्ता से व्यापक और संतुलित परिणाम के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए, भारत वस्तुओं, सेवाओं और निवेशों में संतुलन चाहता है। इसके अलावा पीएम मोदी ने थाईलैंड की राजधानी से बताया कि भारत अब अपना बाजार खोलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने कहा भारत अपना विशाल बाजार खोलने के लिए तैयार है, लेकिन हम चाहेंगे की इससे हमारे व्यापारियों को भी लाभ मिले | हम सामान (Goods) पर अपने भागीदारों की उच्च महत्वाकांक्षाओं को पहचानते हैं। हम भी चाहते हैं कि हमें अच्छा परिणाम मिलें। हमारा मानना है कि इसकेलिए, सतत व्यापार घाटे पर हमारी चिंताओं पर बात करना महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि बैंकॉक में पीएम मोदी दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन आसियान और पूर्वी एशिया और क्षेत्रीय व्यापक और आर्थिक शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान कई बड़ी घोषणाएं और दोनों देशों के बीचों दर्जनों समझौतों पर मोहर लग सकती है।

Image Source: Tweeted by @narendramodi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here