कानपुर की जिन सीढ़ियों पर गिरे थे पीएम मोदी, उन्हें तोड़कर दोबारा बनाएगा प्रशासन

0
390

कुछ ही समय पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के कानपुर दौरे के दौरान अटल घाट की सीढ़ियों पर अचानक लड़खड़ा गए थे। वहीं अब उन्हीं सीढ़ियों को प्रशासन ने दोबारा बनाने का ऐलान कर दिया है। असमान ऊंचाई के कारण इन सीढ़ियों पर लोगों के गिरने का डर बना रहता है। इसी वजह से प्रशासन को ये फैसला लेना पड़ा। इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक खंडीय आयुक्त सुधीर एम. बोबडे ने कहा, “घाट पर सिर्फ एक सीढ़ी की ऊंचाई असमान है, जिसे तोड़कर दोबारा से अन्य सीढ़ियों के समान बनाया जाएगा। इस सीढ़ी पर कई लोग गिर चुके हैं, इसलिए इसे जल्द से जल्द बनाया जाना है।” यह सीढ़ी बोट क्लब की ओर तीसरी रैंप की नौवीं सीढ़ी है।

वहीं इस निर्णय पर इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिध तनवीर ने कहा, “आदेश मिलने पर हम अटल घाट पर इस सीढ़ी को तोड़ देंगे और उसका दोबारा निर्माण करेंगे। अटल घाट पर जब निर्माण कार्य चल रहा था, तो वहां आरती करने आने वाले कुछ श्रद्धालुओं ने सीढ़ियों की ऊंचाई कुछ ज्यादा करने का आग्रह किया था जिससे वे इन सीड़ियों पर बैठकर पूजा कर सकें।

बता दें कि पिछले सप्ताह नमामि गंगे प्रोजेक्ट की बैठक के लिए कानपुर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सीढ़ियों पर गिर गए थे, लेकिन उन्हें तुरंत एसपीजी कर्मी ने संभाल लिया। हालांकि उनका वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here