साबरमती आश्रम पर पहुंचकर महात्मा गांधी को पीएम मोदी ने दी पुष्पांजलि, थोड़ी देर में दांडी यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के 75 साल का आगाज करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने साबरमती आश्रम में पहुंचकर कर दिया है। थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री मोदी दांडी मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे।दांडी मार्च उसी रूट पर निकाला जाएगा जिस रूट पर 91 साल पहले गांधी जी ने दांडी मार्च निकाला था..और नमक कानून तोड़ा था।

0
379
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अब हम आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं और इस वर्ष को हमें बहुत अच्छी तरह मनाना है। सरकार के द्वारा की गई एक मीटिंग के दौरान इस कार्यक्रम का नाम आजादी का अमृत महोत्सव रखा गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुजरात के साबरमती आश्रम में पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि देकर किया।इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी साबरमती आश्रम में ह्रदय कुञ्ज में महात्मा गांधी की एक तस्वीर को माला भी पहनाई।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा, “आज का अमृत महोत्सव कार्यक्रम साबरमती आश्रम से शुरू हुआ जहां से दांडी मार्च शुरू हुआ। भारत के लोगों के बीच गर्व और आत्मानुभूति की भावना को आगे बढ़ाने में मार्च की महत्वपूर्ण भूमिका थी। #VocalForLocal जाना बापू और हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के लिए एक अद्भुत श्रद्धांजलि है।”

आज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में, बेंगलुरु, पुणे, भुवनेश्वर, मणिपुर के मोइरंग जिले और बिहार के पटना में प्रदर्शनियों का उद्घाटन करेंगे। उनके द्वारा यहां मीडिया केंद्र में प्रस्तावित प्रदर्शनियों का भी उद्घाटन किया जाएगा। इन प्रदर्शनियों में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के मुख्य पड़ावों को दर्शाया जाएगा, जिनमें असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन आदि हैं। साथ ही जिन महापुरुषों ने दांडी मार्च में हिस्सा लिया था उन महापुरुषों के चित्र तथा उनसे जुड़े किस्से भी इस प्रदर्शनी में दिखाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here