असम के एक लाख लोगों को पीएम मोदी ने दिए जमीन के पट्टे, बोले,”जमीन सिर्फ घास मिट्टी नहीं होती वो हमारी मां है”

प्रधानमंत्री मोदी ने आज असम के शिवसागर जिले में लगभग एक लाख से ज्यादा लोगों को जमीन के पट्टे दिए हैं। इस जिले के लगभग 1.06 लाख लोगों को जमीन का पट्टा मिला है अब वे इस जमीन के मालिक बन जाएंगे।

0
371
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

प्रधानमंत्री मोदी आज असम के शिवसागर जिले में है उन्होंने इस जिले के 100000 से अधिक लोगों को जमीन का पट्टा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा,”असम के लोगों का आशीर्वाद और आत्मीयता मेरे लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है…आपका स्नेह ही मुझे बार-बार यहां ले आता है। बीते सालों में मुझे असम के कई हिस्सों में आने और विकास कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। इस बार असम के मूल निवासियों के स्वाभिमान से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने आया हूं। ” प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा, “आज असम के एक लाख से ज्यादा मूलनिवासी परिवारों को भूमि का स्वामित्व मिलने से उनके जीवन की बड़ी चिंता दूर हो गई है। आज असम की मिट्टी को प्यार करने वाले आसन के मूल निवासियों के जुड़ाव को कानूनी संरक्षण दिया जा रहा है। यह ऐतिहासिक काम शिवसागर के चिरंगा पठार पर हो रहा है। ये जयमती की बलिदान भूमि है।”

नेताजी का जन्मदिन मनाया जाएगा पराक्रम दिवस के रूप में

प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर कहा, “आज हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मना रहे हैं.. हम इसे पराक्रम दिवस के रूप में मना रहे हैं। नेता जी का जीवन हमें आज भी प्रेरणा देता है पराक्रम दिवस पर अनेक कार्यक्रम भी शुरू हो रहे हैं। हम सभी ऐसी संस्कृति के ध्वजवाहक हैं, जहां की जमीन,घास,मिट्टी,पत्थर के रूप में नहीं देखी जाती। हमारी जमीन हमारी मां है…भूपेन हजारिका ने कहा था,हे!धरती माता मुझे अपने चरणों में जगह दीजिए…आपके बिना खेती करने बाला क्या करेगा? मिट्टी के बिना वह असहाय होगा!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here