पीएम मोदी ने अपने गृह प्रदेश को दिया बड़ा उपहार, संबोधन में कहा, “आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है भारत”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के द्वारा गुजरात वासियों को संबोधित करते हुए कहा देश के 2 बड़े व्यापारिक केंद्रों अहमदाबाद और सूरत में मेट्रो कनेक्टिविटी इसे और मजबूत करेगी।

0
330
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

पिछले 1 साल में भारतवर्ष को इतनी सारी उपलब्धियां मिली है जिसके बारे में शायद ही कभी सोचा गया होगा जहां पूरा देश कोरोनावायरस से लड़ाई रहा था उसी बीच लगातार भारत में मेट्रो लाइन का विस्तार हो रहा था सड़कों का निर्माण हो रहा था अलग-अलग योजनाओं पर कार्य किया जा रहा था और प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा बहुत सारी योजनाओं का शुभारंभ भी हो रहा था इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना तथा सूरत मेट्रो रेल परियोजना का भी प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा शुभारंभ किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “देश के 2 बड़े व्यापारिक केंद्रों अहमदाबाद और सूरत में मेट्रो कनेक्टिविटी को और मजबूत करने का काम करेगी। आज 17,000 करोड़ से ज़्यादा के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू हो रहा है, ये दिखाता है कि कोरोना काल में भी नए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर देश के प्रयास लगातार बढ़ रहे l”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here