राज्यसभा में हंगामा करने वाले सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे उपसभापति, पीएम मोदी ने जताया आभार

राज्यसभा से बर्खास्त किए गए राज्यसभा सांसद संसद के बाहर गांधी की मूर्ति के नीचे रात भर धरना देते रहे। सुबह होते ही राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश उन सांसदों के लिए चाय लेकर वहां पहुंचे। इस पर प्रधानमंत्री ने उनकी तारीफ भी की।

0
447

राज्यसभा में हंगामा करने वाले सांसद रात भर महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने धरने पर बैठे रहे उन्हें सभापति तथा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने संसद में हंगामा करने के कारण सस्पेंड कर दिया था। मंगलवार सुबह सांसदों के धरना स्थल पर खुद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश पहुंच गए। वह अपने साथ एक झोला लेकर गए थे, जिसमें सांसदों के लिए चाय थी। हरिवंश ने अपने हाथों से चाय निकाली और सांसदों को पिलाई और उन्होंने उन सांसदों से बात भी की।

दरअसल सरकार ने आठ विपक्षी सदस्यों को मौजूदा सत्र के बाकी समय के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया। जिसे सदन ने ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया। सस्‍पेंड किए सांसदों में कांग्रेस के तीन, तृणमूल कांग्रेस और सीपीआई (एम) के दो-दो और आम आदमी पार्टी का एक सदस्‍य शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभापति हरिवंश के इस कदम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया और कहा जिन सांसदों ने उन पर हमला किया और उनका अपमान किया। उनके लिए स्वयं चाय लेकर जाना श्री हरिवंश की खुले और बड़प्पन को दर्शाता है। यह उनकी महानता को दर्शाता है।मैं देश की जनता के साथ मिलकर देश के लिए हरिवंश जी को बधाई देता हूं। ”

इसके अलावा पीएम ने लिखा, “हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए। किन आपको आनंद होगा कि आज हरिवंश जी ने ले उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई।”

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, “कल राज्यसभा के लिए बुरा दिन था। कुछ सदस्य सभापति के आसान के सामने चले आए थे। उपसभापति को डराया गया। उन्हें उनके कर्तव्य पालन से रोका गया। ये दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मेरी सांसदों से अपील है कि उन्हें इसका आत्मावलोकन करना चाहिए। ” राज्यसभा के ये सदस्य हैं- डेरेक ओ ब्रायन (टीएमसी), संजय सिंह (आप), राजू सातव (कांग्रेस), केके रागेश (सीपीएम), रिपुन बोरा(कांग्रेस), डोला सेन (टीएमसी), सैय्यद नासिर हुसैन(कांग्रेस) और इलामारन करीम (सीपीएम)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here