प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल्याण और सामाजिक कार्यों के लिए अभी तक 103 करोड़ रूपये दान कर चुके हैं। जिसमें गरीब लड़कियों की शिक्षा, गंगा की सफाई और कई कल्याण कार्य शामिल हैं। पीएम मोदी ने ये 103 करोड़ का दान अपने निजी बचत और उपहारों की नीलामी से मिली राशि से किया है। खास बात ये है कि इस राशि में कोरोना काल में पीएम द्वारा दिए गए 2.25 लाख भी शामिल है।
बता दें कि मार्च में स्थापित किए गए इस फंड के गठन के सिर्फ पांच दिनों में ही इसमें 3,076.62 करोड़ रुपये जमा हो गए थे। इसके अलावा 2019 में कुंभ के लिए पीएम मोदी ने अपने बचत खाते से 21 लाख का दान किया था। ये राशि कुंभ मेले में स्वछता कर्मी के कल्याण के लिए स्वीकृत की गयी थी।
पीएम केयर्स फंड और कुंभ के अलावा 2019 में ही पीएम मोदी को साउथ कोरिया में सियोल पीस प्राइज़ (Seoul Peace Prize) दिया गया था तब उन्होंने इसके साथ मिली 1.3 करोड़ की राशि को क्लीन गंगा मिशन में दान करने की घोषणा की थी। इसके अलावा पीएम मोदी ने कार्यकाल के दौरान मिले चिन्हों की नीलामी से एकत्रित की गयी 3.80 करोड़ की राशि को नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए दान किया था।
इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मिले उपहारों की नीलामी के 89.26 करोड़ की राशि को भी केलावनी फंड में दान कर दिया था। जबकि 2014 में उन्होंने गुजरात के सरकारी कर्मचारियों को अपनी निजी बचत से 21 लाख रूपये दान में दिए थे।
Image Source: Tweeted by @BJP4India