आज सुबह 11:00 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट सत्र पेश किया, जिसमें कई वर्गों को ध्यान में रखकर एक मजबूत बजट बनाने का प्रयास किया गया है। जिसकी वजह से किसान समेत अन्य विभागों को काफी फायदा मिलने वाला है। इसी बीच अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वित्त मंत्री को बधाई देते हुए एक वीडियो जारी किया है और बजट सत्र की काफी तारीफ की है। पीएम मोदी ने अपने वीडियो में covid 19 के समय में बजट सत्र तैयार करने के लिए वित्त मंत्री समेत उनके पूरे टीम की जमकर तारीफ की है और उम्मीद जताई है कि इस बजट सत्र से आम लोगों को काफी सुविधा प्राप्त होगी।
Speaking on #AatmanirbharBharatKaBudget. Watch. https://t.co/T05iiEjKLK
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2021
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने अपने वीडियो में कहा, “वित्त मंत्री और उनकी टीम ने इस बार डिजिटल इंडिया को महत्वता देते हुए पेपर की जगह टैबलेट का प्रयोग करके बजट पेश किया था, जिसकी वजह से भी काफी सराहना होनी चाहिए।” पीएम मोदी ने अपनी वीडियो में किसानों का जिक्र करते हुए कहा, “देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए, किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुत जोर दिया गया है. किसानों को आसानी से और ज्यादा ऋण मिल सकेगा। इस बजट से किसानों की मंडियों को मजबूत करने का समाधान निकाला गया है और इस बजट से साफ पता चलता है कि बजट के दिल में किसान है।”
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि साल 2020 से हर देश के लिए बुरा था लेकिन इसी बीच बजट पेश करना कोई आसान बात नहीं है लेकिन सरकार ने वित्तीय स्थिरता के साथ तालमेल बैठाते हुए बजट के आकार को बढ़ाने पर जोर दिया है. और नागरिकों पर कोई दवाब नहीं डाला है। हमारी सरकार हमेशा प्रयास किया है कि जो भी बजट पेश किया जाता है। वह पारदर्शी हो और जनता उसके बारे में अच्छी तरीके से सभी तथ्य समझ पाए और इस बार भी ऐसा ही कुछ किया गया है। पीएम मोदी ने दावा किया कि बजट में महिलाओं और युवाओं के लिए भी कई घोषणाएं की गई हैं, जिनका लाभ उन्हें जल्द ही मिलने वाला है।