55 साल बाद भारत और बांग्लादेश के बीच रेल लिंक शुरू PM मोदी और शेख हसीना रहे मौजूद

पीएम मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने आज 17 दिसंबर को वर्चुअली पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और बांग्लादेश के चिल्हाटी के बीच रेल मार्ग का उद्घाटन कर दिया है। हल्दीबाड़ी से उत्तरी बांग्लादेश के चिल्हाटी तक रेल लाइन भारत और पूर्वी पाकिस्तान के बीच 1965 में रेल संपर्क टूटने के बाद खराब हो गई थी।

0
434
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

भारत और बांग्लादेश के बीच 55 साल बाद एक रेल मार्ग को फिर खोल दिया गया है। आज पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और बांग्लादेश के चिल्हाटी के बीच रेल मार्ग का उद्घाटन पीएम मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने किया है। हल्दीबाड़ी से उत्तरी बांग्लादेश के चिल्हाटी तक रेल लाइन भारत और पूर्वी पाकिस्तान के बीच 1965 में रेल संपर्क टूटने के बाद खराब हो गई थी। कोरोना काल में इस बार वर्चुअली तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना के बीच बातचीत हो रही है। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में 9 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

इस वर्चुअल कार्यकर्म के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विजय दिवस के तुरंत बाद आज की हमारी मुलाकात विशेष महत्व रखती है। एंटी-लिबरेशन ताकतों पर बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत को आपके साथ विजय दिवस के रूप में मनाना हमारे लिए गर्व की बात है। मोदी ने कहा कि कोरोना काल में भारत-बांग्लादेश का अच्छा सहयोग रहा है, वैक्सीन के काम में भी दोनों का सहयोग बना रहेगा। पीएम मोदी बोले कि दोनों देश कनेक्टविटी पर जोर दे रहे हैं, जो हमारी दोस्ती को दिखाता है। भारत हमेशा बंग बंधु का सम्मान करता है। अगले वर्ष बांग्लादेश यात्रा के निमंत्रण के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं।

वही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी से कहा आपकी सरकार ने जिस तरह से कोविड-19 का मुकाबला किया है, उसके लिए मैं आपकी सराहना करती हूं। साथ ही मैं उन 30 लाख शहीदों को गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं जिन्होंने अपना जीवन लगा दिया। मैं 1971 की लड़ाई में शहीद हुए भारतीय सशस्त्र बलों के सदस्यों को श्रद्धांजलि देता हूं। मैं भारत सरकार और भारत के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारी मुक्ति के लिए पूरे दिल से समर्थन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here