उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार कर चुके हैं। लेकिन अब एक बार फिर मुख्यमंत्री के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कई प्रमुख बातें कहीं हैं। प्रधानमंत्री के द्वारा की गई इस तारीख का कारण है एल्डरलाइन प्रोजेक्ट। इस प्रोजेक्ट के द्वारा उत्तर प्रदेश में गरीब और बेसहारा बुजुर्गों की सहायता की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जताते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘आपके सर्वसमावेशी मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ से ही प्रेरणा लेकर अपने प्रदेश के वृद्ध नागरिकों को ‘प्रोजेक्ट एल्डरलाइन’ के माध्यम से सहयोग, भावनात्मक देखभाल और समर्थन देने का कार्य कर रही है। सभी प्रदेशवासियों की ओर से आपकी आत्मीय प्रशंसा हेतु हार्दिक आभार’।
Very good initiative! @myogiadityanath https://t.co/Wl9thDO9Wk
— Narendra Modi (@narendramodi) June 13, 2021
एक फोन कॉल पर होती है बुजुर्गों की मदद
आपको जानकर हर्ष होगा कि संक्रमण काल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए चलाई गई “एल्डरलाइन प्रोजेक्ट” योजना काफी मददगार साबित हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी 75 जिलों में बेसहारा बुजुर्ग नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और बीमारी से बचाने के लिए प्रोजेक्ट एल्डरलाइन के तहत टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14567 की व्यवस्था की गई। यूपी में यह सुविधा 14 मई से लागू की गई है। इन कॉल सेंटर पर सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक कॉल रिसीव की जाती हैं और बुजुर्गों की मदद की जाती है। प्रोजेक्ट एल्डरलाइन के तहत कार्यरत कर्मचारियों के अनुसार इस योजना के लागू होने के बाद से प्रतिदिन लगभग 80 से 90 फोन आते हैं, जिनके माध्यम से बुजुर्गों की सहायता के लिए यूपी सरकार हर संभव सहायता करती है। यह प्रोजेक्ट टाटा ट्रस्ट और एनएसई फाउंडेशन की सहायता से संचालित किया जा रहा है।