प्रधानमंत्री मोदी ने आज स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय युवा संसद को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजनीति में वंशवाद की बीमारी अभी पूरी तरह से नष्ट नहीं हुई है। अधिक से अधिक युवाओं को राजनीति में आना चाहिए ताकि वंशवाद समाप्त हो सके। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस कार्यक्रम में लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला,केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा, “वंशवाद की राजनीति देश के लिए एक चुनौती है। इसे जड़ से खत्म करने की आवश्यकता है। राजनीति में वंशवाद की बीमारी अभी पूरी तरह से नष्ट नहीं हुई है। अब केवल सरनेम के सहारे चुनाव जीतने वालों के दिन लगने लगे हैं। आज के युवाओं से अपील है कि अधिक से अधिक युवा राजनीति में आएं ताकि वंशवाद खत्म हो सके।”
The youth of India needs to enter politics to end this practice of family-based politics. It is important to save our democratic practices.
The youth needs to reach the Central Hall and we need to prepare our next gens to lead the nation in the future.#YuvaShaktiWithModi pic.twitter.com/DS52xRFegD
— BJP (@BJP4India) January 12, 2021
इस कार्यक्रम में पीएम ने कहा, “पहले देश में यह धारणा बन गई थी कि अगर कोई युवक राजनीति की तरफ रुख करता था तो घरवाले कहते थे बच्चा बिगड़ जाएगा। क्योंकि राजनीति का मतलब ही बन गया था, झगड़ा फसाद,लूट,भ्रष्टाचार लोग कहते थे कि सब कुछ बदल सकता है। लेकिन सियासत नहीं बदल सकती। लेकिन आज राजनीति में ईमानदार लोगों को भी मौका मिल रहा है। हमारा युवा खुलकर अपनी प्रतिभा और अपने सपनों के अनुसार खुद को विकसित कर सके। इसके लिए आज एक माहौल तैयार किया गया है। शिक्षा व्यवस्था सामाजिक व्यवस्था हो या कानूनी बारीकियों हर चीज में इन बातों को केंद्र में रखा जा रहा है।”
प्रधानमंत्री ने कहा,”स्वामी जी की प्रेरणा ने आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा दी थी। गुलामी के लंबे कालखंड में भारत को हजारों वर्षों की अपनी ताकत और ताकत से दूर किया गया। स्वामी विवेकानंद जी ने भारत को उसकी वह ताकत याद दिलाई और एहसास कराया।”
पहले देश में ये धारणा बन गई थी कि अगर कोई युवक राजनीति की तरफ रुख करता था तो घर वाले कहते थे कि बच्चा बिगड़ रहा है।
क्योंकि राजनीति का मतलब ही बन गया था- झगड़ा, फसाद, लूट-खसोट, भ्रष्टाचार।
लोग कहते थे कि सब कुछ बदल सकता है लेकिन सियासत नहीं बदल सकती।#YuvaShaktiWithModi pic.twitter.com/6BqusGMz64
— BJP (@BJP4India) January 12, 2021