आज उन्ही प्रवासी मजदूरों को बड़ी राहत देने के लिए या यूँ कहें कि उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त कराने के लिए एक योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने आज की है जिसका नाम है “गरीब कल्याण रोजगार योजना”। पहले कहा गया था कि इस योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार करेंगे।
और पढ़ें: कामगारों को रोजगार दिलाने के लिए योगी सरकार ने किया नए आयोग का गठन
इस योजना में बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान और ओडिशा के 116 जिलों के मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा। इस अभियान के अनुसार मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार दिया जाएगा। जिसमें 25 अलग अलग कामों के जरिये मजदूरों को रोजगार दिया जायेगा। मज़दूरों को काम देने के लिए 25 अलग-अलग तरह के काम शुरू किए जाएंगे और कौशल के हिसाब से लोग काम कर सकेंगे।
Launching the PM Garib Kalyan Rojgar Yojana to help boost livelihood opportunities in rural India. https://t.co/Y9vVQzPEZ1
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2020
गरीब कल्याण रोजगार योजना की प्रमुख विशेषताएं
यह अभियान दूसरे प्रदेशों से लॉकडाउन के कारण अपने प्रदेशों में लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए चलाया जा रहा है। यह अभियान भारत के 6 प्रमुख राज्यों के लगभग 116 जिलों के मजदूरों के लिए चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत कम्युनिटी सैनिटाइजेशन कॉम्पलेक्स, ग्राम पंचायत भवन, वित्त आयोग के फंड के अंतर्गत आने वाले काम, नेशनल हाइवे वर्क्स, जल संरक्षण और सिंचाई, कुएं की खुदाई, पौधारोपण, हॉर्टिकल्चर, आंगनवाड़ी केंद्र, पीएमआवास योजना (ग्रामीण), पीएम ग्राम संड़क योजना, रेलवे, श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन, पीएम KUSUM, भारत नेट के फाइबर ऑप्टिक बिछाने, जल जीवन मिशन आदि के काम कराए जाएंगे।
Image Source: Tweeted by @BJP4India