पीएम ने किया “गरीब कल्याण रोजगार योजना” का शुभारम्भ, प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा!

कोरोना संक्रमण के बीच पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया। जिसके बाद लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूरों का अपने प्रदेशों में पलायन शुरू हो गया। इस पलायन के बाद अब मजदूरों के आगे सबसे बड़ी समस्या है- रोजी रोटी और रोजगार।

0
521

आज उन्ही प्रवासी मजदूरों को बड़ी राहत देने के लिए या यूँ कहें कि उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त कराने के लिए एक योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने आज की है जिसका नाम है “गरीब कल्याण रोजगार योजना”। पहले कहा गया था कि इस योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार करेंगे।

और पढ़ें: कामगारों को रोजगार दिलाने के लिए योगी सरकार ने किया नए आयोग का गठन

इस योजना में बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान और ओडिशा के 116 जिलों के मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा। इस अभियान के अनुसार मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार दिया जाएगा। जिसमें 25 अलग अलग कामों के जरिये मजदूरों को रोजगार दिया जायेगा। मज़दूरों को काम देने के लिए 25 अलग-अलग तरह के काम शुरू किए जाएंगे और कौशल के हिसाब से लोग काम कर सकेंगे।

गरीब कल्याण रोजगार योजना की प्रमुख विशेषताएं

यह अभियान दूसरे प्रदेशों से लॉकडाउन के कारण अपने प्रदेशों में लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए चलाया जा रहा है। यह अभियान भारत के 6 प्रमुख राज्यों के लगभग 116 जिलों के मजदूरों के लिए चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत कम्युनिटी सैनिटाइजेशन कॉम्पलेक्स, ग्राम पंचायत भवन, वित्त आयोग के फंड के अंतर्गत आने वाले काम, नेशनल हाइवे वर्क्स, जल संरक्षण और सिंचाई, कुएं की खुदाई, पौधारोपण, हॉर्टिकल्चर, आंगनवाड़ी केंद्र, पीएमआवास योजना (ग्रामीण), पीएम ग्राम संड़क योजना, रेलवे, श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन, पीएम KUSUM, भारत नेट के फाइबर ऑप्टिक बिछाने, जल जीवन मिशन आदि के काम कराए जाएंगे।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here