PRIYANKA के कपड़ों पर दिखी माँ काली की तस्वीर, हिन्दुओं भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप

0
619

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अब एक इंटरनेशनल आइकन बन चुकी हैं। उनके द्वारा दिया गया एक स्टेटमेंट सुर्खियों की वज़ह बनता है। वह अपने स्टाइलिंग के लिए भी काफी मशहूर हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रियंका की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने पति निक जोनास के साथ दिखाई दे रही हैं। हालांकि प्रियंका की तस्वीर के बारे में यह कहा जा रहा कि य़ह उनकी काफी पुरानी फोटो है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर इस तस्वीर ने तहलका मचा दिया है।

दरअसल तस्वीर में प्रियंका ने इंडियन कल्चर के हिसाब से रेड मीनिंग शॉर्ट ड्रेस पहना हुआ है। यह ड्रेस उन पर काफी खूबसूरत लग रहा है, लेकिन सभी का ध्यान इस ड्रेस के उस हिस्से पर पड़ा, जहां मां काली की आकृति बनी हुई थी। सोशल मीडिया यूजर्स को प्रियंका का यह भद्दा मजाक बिल्कुल पसंद नहीं आया है। उन्होंने अभिनेत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स का कहना था कि इस तरह के कपड़ों पर देवी देवताओं की तस्वीर बनाकर प्रियंका आखिर साबित क्या करना चाहती हैं? वह इस तरह से भगवान का अपमान कैसे कर सकती हैं। हालांकि प्रियंका की यह तस्वीर निक ब्रदर्स के एक एल्बम के बाइटस की बताई जा रही है।

हम आपको बता दें फिलहाल प्रियंका की ओर से इस वायरल हो रही तस्वीर को लेकर कोई भी औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं यह पहली बार नहीं है, जब प्रियंका अपने कपड़ों के कारण लाइमलाइट में आई है। इससे पहले भी वह GRAMMY AWARDS में अजीबोगरीब वाइट गाउन पहन कर सुर्खियां बटोर चुकी हैं, जिसमें उन्हें अपने हेयर स्टाइल के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here