भारत सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों के फैसले के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम हो चुकी है। भारत के किसी राज्य में 19 रूपये तो किसी राज्य में 11 रूपये सस्ता पेट्रोल हो गया है। हर तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और विभिन्न भाजपा शासित प्रदेशों की सरकारों की तारीफ हो रही है। लेकिन वही हमारे पड़ोसी मुल्कों में पेट्रोल के मामले पर नई बहस छिड़ गई है। आपको बता दें कि दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले टॉप-10 देशों में 15 दिन के दौरान 2 से 40 पैसे ही सस्ता हुआ, जबकि भारत ने इन दामों में लगभग 19 रूपये की कटौती की है। मोदी सरकार के द्वारा 5 रूपये की एक्साइज ड्यूटी को कम करने के बाद अब भारत के कुछ ही शहर है जहां पर पेट्रोल 100 रूपये की कीमत ज्यादा है।
अगर globalpetrolprices.com के आंकड़ों के अनुसार बात करें तो पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (25 अक्टूबर 2021) को केवल 59.27 भारतीय रुपया थी। जबकि, 8 नवंबर को जारी रेट के मुताबिक अब वहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 63.25 रूपये हो गई है। यानी 15 दिन में करीब 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं अगर पड़ोसी देश नेपाल के बारे में बात की जाए। तो यहां पर 4 अक्टूबर को 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 81.51 रुपए थी और 25 अक्टूबर को इसकी कीमत 81.28 रुपए हो गई है। अब 8 नवंबर 2021 को यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 83.02 रूपये है। यानि नेपाल में भी पेट्रोल की कीमत पर 74 पैसों की बढ़ोतरी हुई है।
इन 10 देशों में है सबसे कम है पेट्रोल का दाम
वेनेजुएला
ईरान
सीरिया
अंगोला
अल्जीरिया
कुवैत
नाइजीरिया
तुर्कमेनिस्तान
इथियोपिया
कजाकिस्तान