बंगाल चुनाव से पहले हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, याचिका कर्ता ने विपक्षी नेता के लिए सुरक्षा की मांग की

बंगाल चुनाव से पहले बंगाल में हो रहे हिंसा को देखते हुए आज सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर किया गया हैं। हिंसा को लेकर बीजेपी सदैव टीएमसी पर हमलावर रहती है।

0
380

पश्चिमी बंगाल में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले वहां हो रहे हिंसक झड़प का मामला अब देश के सर्वोच्च न्यायालय में पहुंच गया है। बंगाल में चुनाव से पहले हो रहे हिंसक घटना को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर किया गया और इस याचिका के जरिए देश की सर्वोच्च न्यायालय से मांग की गई है कि बंगाल में विपक्षी नेता को सुरक्षा प्रदान किया जाए।

आपको बता दें कि इस याचिका के जरिए बंगाल म हुए बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर राज्य सरकार से स्पष्टीकरण मांगने का भी अनुरोध किया गया है वहीं वोटरलिस्ट में शामिल अवैध वोटरों का नाम भी वोटर लिस्ट से हटाने की मांग की गई है।

याचिकाकर्ता के वकील का नाम राजीव कांडा है जो पहले भी कई बार कई मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में Pil दायर कर चुके है । इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान मौत पर भी सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर की थी।

बंगाल चुनाव से पहले बंगाल म राजनीतिक हिंसा अपने चरम पर है और इसके लिए बीजेपी सदैव टीएमसी को ही जिम्मेदार ठहराती है।पिछले दिनों विश्व के सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले के बाद से दोनों दलों म तल्खी और बढ़ गई है। बीजेपी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बंगाल म लोकतंत्र ख़तम हो चुका है और आने वाले समय में बीजेपी इसका जवाब संवैधानिक तरीके से देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here