ग्रीन और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स कंपनियों को गैर जरूरी सामानों की डिलीवरी की अनुमति, रेड जोन में नो-डिलीवरी

0
503

केन्द्र सरकार ने और 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन 3.0 का तीसरा चरण 4 मई से शुरू होकर 17 मई तक बढ़ाने के साथ आर्थिक गतिविधियों को कुछ शर्तों के साथ इजाजत दे दी है। अच्छी बात यह है कि इस दौरान ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां गैर जरूरी प्रॉडक्ट्स की भी डिलिवरी कर सकेंगी लेकिन इसके लिए एक शर्त रखी गई हैं। आपको बता दें कि यह सुविधा सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन के लिए ही होगी। अगर आपका इलाका रेड जोन घोषित है, फिर इस छूट का फायदा नहीं मिलेगा। यानी रेड जोन इलाके में अभी केवल जरूरी चीजों की सप्लाई की छूट है। रेड जोन इलाकों में 17 मई तक पहले की तरह की सभी तरह प्रतिबंध जारी रहेंगे। यानी रेड जोन में रहने वाले अभी मोबाइल-लैपटॉप नहीं खरीद पाएंगे।

इस फैसले के मुताबिक, अब 4 मई से ग्रीन और ऑरेंज जोन में रह रहे लोग स्मार्टफोन, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को इन वैबसाइट्स से ऑनलाइन ऑर्डर कर पाएंगे। सरकार की इस छूट से बड़े पैमाने पर लोगों को राहत मिलने वाली है, पिछले करीब 40 दिन लोग गैर-जरूरी सामानों की बिक्री पर रोक जारी है। गौरतलब है कि सरकार ने तीसरी बार लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी है, पहली बार 24 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। कोरोना वायरस के संक्रमण के आधार पर सरकार ने सभी जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांट दिया है। रेड जोन में उन जिलों को रखा गया है जहां कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है व नए मरीज भी सामने आ रहे हैं। जिन इलाकों में 14 दिनों से अधिक समय तक कोई ताजा कोरोना से संक्रमित व्यक्ति सामने नहीं आया है, वे ऑरेंज जोन में आते हैं। ग्रीन जोन में ऐसे जिलों को रखा गया है जहां पिछले 21 दिनों में संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here