सैनिटरी पैड्स उबालकर भी पीते है लोग, जानिए कौन-से लोग करते है ऐसा और क्यों

आज हम आपको एक ऐसी बात बता रहे है, जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। इंडोनेशिया में लोग बड़ी मात्रा में सैनिटरी पैड्स को उबालकर पी रहे हैं। आइये जानते है कि आखिर वे ऐसा क्यों कर रहे हैं।

0
781

दोस्तों आपने आजतक कई तरह के नशे के बारे में सुना होगा, जिनमें शराब, सिगरेट और ड्रग्स बेहद आम बात है। इसके अलावा आपने आयोडेक्स (Iodex) और व्हाइटनर (Whitener) से नशे के बारे में भी जरूर सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी सैनिटरी पैड से नशे के बारे में सुना है? सुनकर आपको भी आश्चर्य जरूर हो रहा होगा कि भला सैनिटरी पैड से कैसे नशा हो सकता है। आपको बता दे कि इंडोनेशिया के लोग सैनिटरी पैड (sanitary pads) को पानी में उबालकर नशा करते है।

सैनिटरी पैड्स के अंदर Sodium Polyacrylate नाम का एक पदार्थ पाया जाता है और नशा करने के लिए यही पदार्थ मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है। Sodium Polyacrylate एक ऐसा केमिकल है, जो पानी को बहुत अच्छे से सोकता है और इसीलिए इसे पैड्स और डायपर बनाने के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। इंडोनेशिया का युवा वर्ग कूड़े में से सैनिटरी पैड ढूंढकर उसे पानी में एक घंटे उबालते है और बाद में साथ बैठकर उसे पीते है।

पिछले कुछ सालों के अंदर इंडोनेशिया में यह नशा बहुत अधिक ट्रेंड कर रहा है। यह नशा शराब और ड्रग्स के नशे से बेहद सस्ता है। गरीब और निचले तबके के जो लोग महंगा नशा नहीं खरीद पाते, वही लोग सैनिटरी पैड्स (sanitary pads) के नशे का इस्तेमाल कर रहे है। सैनिटरी पैड्स का नशा जानलेवा हो सकता है। सैनिटरी पैड्स से नशा पर बैन लगाने और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कई बार इंडोनेशिया सरकार के पास याचिका दायर की जा चुकी है, लेकिन अभी तक वहाँ की सरकार ने इस मामले में कोई सख्त कदम नहीं उठाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here