मुख्य कलाकार: कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे, अपारशक्ति खुराना, सनी सिंह
निर्देशक: मुदस्सर अजीज
साल 2019 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक पति, पत्नी और वो (Pati Patni aur Woh) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे लीड रोल में नज़र आएंगे। यह फिल्म सन 1978 में आई इसी नाम की फिल्म का रिमेक वर्ज़न है। बीआर चोपड़ा के निर्देशन में बनी उस फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता अभिनीत मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। फिल्म का ट्रेलर पहले ही हिट हो चुका है और अब बड़ी संख्या में यह फिल्म देखने दर्शक सिनेमाघर पहुँच रहे है।
कहानी
पति, पत्नी और वो (Pati Patni aur Woh) पर आधारित आज तक कई फिल्में बॉलीवुड में बन चुकी है। इस फिल्म में भी आपको वही फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा। अभिनव त्यागी उर्फ चिंटू (कार्तिक आर्यन) इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में एक सिविल इंजीनियर होते है। एक आज्ञाकारी पुत्र होने के नाते वह अपने माता-पिता की मर्जी से वेदिका (भूमि पेनेकर) से शादी भी कर लेता है। शादी के बाद काफी समय तक वह एक खुशहाल ज़िन्दगी जीता है। लेकिन एक दिन अचानक चिंटू के ऑफिस में तपस्या (अनन्या पांडे) की एंट्री होती है और यहीं से फिल्म की कहानी की शुरूआत होती है। तपस्या और चिंटू के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगती है और दोनों के बीच रोमांस शुरू हो जाता है। तपस्या को जब चिंटू के शादी-शुदा होने वाली बात पता चलती है तो चिंटू मनगढ़त कहानियां बनानी शुरू कर देता है। वह तपस्या को बोल देता है कि वह अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी से खुश नहीं है, क्योंकि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है। यह बात जब वेदिका तक पहुंचती है तो चिंटू की ज़िन्दगी में क्या भूचाल आएगा, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
निर्देशन
फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज ने किया है। फिल्म की स्टोरी पुरानी होने के बावजूद नई लगती है। फिल्म के डायलोग्स शानदार है। फिल्म शुरूआत में थोड़ी स्लो नज़र आती है, लेकिन जल्द ही दर्शकों को अपने साथ बांधने में कामयाब हो जाती है। अजीज ने फिल्म की स्टार कास्ट का चयन भी बहुत सोच-समझकर किया है। इसके अलावा फिल्म में कई पुराने गानों का रिमेक वर्ज़न भी आपको देखने को मिलेगा।
एक्टिंग
फिल्म में सभी कलाकारों ने शानदार एक्टिंग की है। वेदिका के रोल में भूमि पेडनेकर एकदम फिट नज़र आती है। उन्हें एक समझदार पत्नी के रूप में पेश किया गया है। मूंछो वाला कार्तिक आर्यन आपको जरूर पसंद आएगा। अनन्या पांडे फिल्म में बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही है। साइड रोल में अपारशक्ति खुराना की एक्टिंग भी लाजवाब है।
क्या है फिल्म की खासियत
फिल्म की खासियत इसके मजेदार डायलोग्स और वन लाइनर्स है। इसके अलावा स्टार कास्ट ने भी फिल्म में जान डालने की पूरी कोशिश की है। फिल्म में शुरूआत से लेकर क्लाइमैक्स तक आपको हंसने के भरपूर मौके मिलेंगे। एक मिनट के लिए आपको फिल्म में बोरियत महसूस नहीं होगी। कार्तिक आर्यन के सच्चे फैन है और अनन्या पांडे की असली खूबसूरती देखना चाहते है तो यह फिल्म देखने अवश्य जाएं।