वित्त बिल पारित होने के बाद संसद सत्र जल्द खत्म होने की संभावना

0
320

वित्त विधेयक के पारित होने के बाद पार्लियामेंट के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने की संभावना है। न्यूज एजेंसी एएनआइ (ANI) के मुताबिक, COVID-19 के मद्देनजर, सदन को स्थगित करने के मुद्दे पर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद सूत्रों ने यह जानकारी दी है। बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर मौजूदा हालात की रिपोर्ट पर संसद में जारी मौजूदा बजट सत्र की अवधि पर विचार करने के लिए राज्‍यसभा चेयरमैन एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को विभिन्‍न पार्टी के नेताओं की एक बैठक बुलाई थी। वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को संसद की कार्यवाही में भाग लेने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था, ‘कोरोना वायरस के कारण शिवसेना के सांसद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे।’ सूत्रों के अनुसार, दोपहर दो बजे संसद के शुरू होेने से आधे घंटे पहले (1.30 बजे) बैठक निश्‍चित की गई है।

राज्‍यसभ सचिव ने बताया, ‘बैठक के दौरान मौजूदा हालात व संसद सत्र की अवधि पर चर्चा की जाएगी।’ NCP व TMC ने पहले ही राज्‍यसभा अध्‍यक्ष से कह दिया है कि उनके सांसद बचे हुए बजट सत्र की अवधि में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 3 अप्रैल तक चलेगा। लॉकडाउन के बावजूद संसद की कार्यवाही जारी रखने का ऐलान किया गया है क्‍योंकि कोरोना वायरस को लेकर कईयों की ओर से सवाल किया जा रहा है। दुनिया में घातक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पर चर्चा व सदन की कार्यवाही को अनिश्‍चित काल तक के लिए स्‍थगित करने को लेकर TRS सांसद के केशव राव ने नियम 267 के तहत राज्‍यसभा में नोटिस दिया है। CPM सांसद केके रागेश ने कोरोना वायरस के फैले संक्रमण को लेकर संसद में प्रधानमंत्री और सांसदों सहित 2000 लोगों के इकट्ठा होने पर राज्यसभा में स्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here