संकट के समय में इन 5 देशों से भारत आएगी ऑक्सीजन, पीएम केयर्स फंड के जरिए खरीदे जाएंगे एक लाख ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

भारत सरकार लगातार देश में ऑक्सीजन संकट को दूर करने का काम कर रही है। इसी कड़ी में अब 5 देशों से भारत के लिए ऑक्सीजन मंगाई जाएगी और पीएम केयर्स फंड के द्वारा एक लाख ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने का लक्ष्य भी रखा गया है।

0
433
चित्र साभार: ट्विटर @NewsBytesApp

कुछ समय पहले तक भारत में लगातार ऑक्सीजन की कमी के कारण बहुत सारे लोगों की मौत हो रही थी। अभी भी कुछ राज्यों में ऑक्सीजन पूरी तरह से नहीं पहुंच पा रही है या फिर प्रशासन की चूक के कारण ब्लैक हो रही है। भारत सरकार ने ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए एक और बड़ा कदम उठा दिया है बताया जा रहा है पीएम केयर्स फंड के द्वारा लगभग एक लाख ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जाएंगे।इसके अलावा 5 देशों से ऑक्सीजन भी आयात की जाएगी। कुल 5805 टन ऑक्सीजन आया होनी है।इसमें से 3,440 टन यूएई से, 1,505 टन कुवैत से, 600 टन फ्रांस से, 200टन सिंगापुर से और 60 टन बहरीन से आयात की जाएगी।

गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव पीयूष गोयल ने बताया कि आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चत करने के लिए सरकार 1,619 आक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है। आपूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार ने आर्गन और नाइट्रोजन ढोने वाले 408 टैंकर को आक्सीजन टैंकर में बदल दिया है। अब तक 101 टैंकर आयात किए गए हैं। जबकि 150 और टैंकर आने वाले हैं। इसके साथ ही देश भर में टैंकर पहुंचाने के लिए 500 चालकों को प्रशिक्षण दिया गया है।

गृह मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि विदेशी मदद के रूप में मिली सामग्री से मंगलवार को 9,200 कंसंट्रेटर, 5,243 आक्सीजन सिलेंडर और 19 आक्सीजन प्लांट राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे गए। यह मदद यूएई, अमेरिका, नीदरलैंड तथा इजरायल के द्वारा भेजी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here