बोकारो से लखनऊ के लिए रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस, वायु सेना ने संभाला सप्लाई का काम

देश में बढ़ती हुई ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए भारतीय वायु सेना ऑक्सीजन की सप्लाई में जुट गई है। भारतीय वायुसेना के दो C17 विमानों ने दो बड़े ऑक्सीजन कंटेनर्स, IL 76 ने एक खाली कंटेनर को बंगाल के पन्नागढ़ पहुंचाया है। इन तीनों कंटेनर्स को ऑक्सीजन से भरा जाएगा और दिल्ली लाया जाएगा।

0
401
चित्र साभार: ट्विटर @NewsBytesApp

देश में कई दिनों से ऑक्सीजन का संकट आ चुका है। प्रमुख रूप से दिल्ली तथा कुछ अन्य राज्यों में ऑक्सीजन के न होने के कारण लोगों की मौत हो रही है। खासकर महाराष्ट्र और दिल्ली में ऑक्सीजन का संकट ज्यादा देखा जा रहा है। इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी व्यवस्था को सुधारने के लिए अब कुछ प्रमुख कदम उठाए हैं। पीएम ने पश्चिम बंगाल में अपनी रैलियों को रद्द कर दिया है और लगातार कुछ प्रमुख अधिकारियों से मीटिंग कर रहे हैं। इसी बीच यह सूचना आई है कि अब भारतीय वायु सेना ऑक्सीजन की सप्लाई का काम संभाल रही है। भारतीय वायुसेना के दो C17 विमानों ने दो बड़े ऑक्सीजन कंटेनर्स, IL 76 ने एक खाली कंटेनर को बंगाल के पन्नागढ़ पहुंचायाहै। इन तीनों कंटेनर्स को ऑक्सीजन से भरा जाएगा और दिल्ली लाया जाएगा।

प्रत्येक राज्य में ऑक्सीजन की सप्लाई को पहुंचाने के लिए भारतीय वायु सेना अब लगातार कार्य करेगी। वायुसेना अब 23 मोबाइल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स को जर्मनी से एयरलिफ्ट करेगी। ताकि अस्पतालों के पास इन्हें लगाया जा सके और ऑक्सीजन की सप्लाई को सुचारू रूप से चालू रखा जाए। इससे पहले वायुसेना ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में कोविड टेस्टिंग सेटअप को पहुंचाया, ताकि टेस्टिंग की प्रक्रिया में किसी तरह की रुकावट ना आए।

केंद्र सरकार का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है, लेकिन सप्लाई में काफी दिक्कत आ रही हैं। कई जगह ऑक्सीजन सड़क के रास्ते से पहुंच रहा है, इसलिए उसमें वक्त लग रहा है। बोकारो से शुक्रवार को लखनऊ के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना हुई, इसमें कुल तीन टैंकर भेजे गए। ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ से यहां 3 टैंकर्स लाई है, लगभग 50 टन लिक्विड ऑक्सीजन 4 घंटे में भर दिया गया। बोकारो से यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल में सप्लाई हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here