किसान के ट्रैक्टर रैली के लिए फंड जुटा रहे संगठन, ट्रैक्टर न देने पर मोगा वाले किसानों को देने होंगे 1100 रुपये

पंजाब, संगरूर जिले के गांव राऊके कलां में किसान परिवारों को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के लिए प्रति एकड़ एक सौ रुपये की राशि देनी होगी। इसके बाद जो किसान दिल्ली जाने के लिए अपना ट्रैक्टर नहीं देगा संगठन उससे 1100 रुपये की राशि लेगा।

0
372

पंजाब, संगरूर जिले के गांव राऊके कलां में किसान परिवारों को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के लिए प्रति एकड़ एक सौ रुपये की राशि देनी होगी और अपना ट्रैक्टर नहीं दिए जाने पर उससे 1100 रुपये की राशि जमा कर दी जाएगी। आपको बता दे कि यह फैसला वीरवार को गांव के लोगों की ओर से आयोजित एक विशेष और मुख्य बैठक में लिया गया था। और यह कि गांव में एक प्रमुख छह गुरुद्वारा है और साथ ही धार्मिक स्थल है, यह धार्मिक स्थल से ट्रैक्टरों में डीजल डलवाने के लिए 50-50 हजार रुपये देंगे मुख्य फैसला भी इसी बैठक में लिया गया।

वही बैठक में युवा किसान गुर निशान सिंह ने एलान किया कि गांव में कुल खेती योग्य 6852 एकड़ जमीन है। गांव के किसान प्रति एकड़ एक सौ रुपये का सहयोग देंगे ताकि 26 जनवरी को गांव के ट्रैक्टर दिल्ली भेजे जा सकें। गांव में कुल 382 ट्रेक्टर है, रिटायर्ड अध्यापक गांव के वरिष्ठ नागरिक पवित्र सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जो किसान दिल्ली आंदोलन के लिए अपना ट्रैक्टर नहीं देंगे उनसे 1100 – 1100 रुपये की राशि ली जाएगी। किसान निशान सिंह के इस प्रस्ताव पर गांव के लोगों ने सहमति जताई। बैठक में कोई किसान संगठन शामिल नहीं था और यह फैसला गांव के लोगों की ओर से किसान संघर्ष को समर्थन देने के लिए लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here