Zoom app की वजह से आसमान छू रहा Oracle, हुई बड़ी डील

0
311

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में चल रहे लॉकडाउन में यूं तो लगभग हर चीज़ ढप है। ना तो ऑफिस खुल रहे हैं ना ही स्कूल या कॉलेज। हालांकि सब कुछ फ्लो में चलाते रहने के लिए वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम को जारी रखा गया है। ऑफिस की मिटिंग्स हों या फिर क्लासेस के सेशन दोनों ही आजकल ज़ूम एप्प पर खूब हो रहे हैं। इसी की वजह से इन दिनों ज़ूम एप्प का सर्वर पहले के मुकाबले डाउन रहता है।

सर्वर की वजह से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए ज़ूम ने इसका एक तोड़ निकाला है। दरअसल ज़ूम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बढ़ रही संख्या के मद्देनज़र ओरैकल के साथ डील की है। आपको बता दें कि ज़ूम एप्प पर आप एक बार में 100 लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं। हाल ही में हुई डील के मुताबिक ज़ूम एप्प पर बढ़ते ट्रैफिक की वजह से ओरैकल का सर्वर इस्तेमाल करेगा।

ज़ूम के जारी बयान में कहा गया है कि कोविड-19 की वजह से ट्रैफिक में कई गुना बढ़ोत्तरी हुई है, जिसकी वजह से उन्हें सर्वर की कमी पड़ रही है। यही वजह है कि ज़ूम ने ओरैकल से डील की। हालांकि दोनों कंपनियों की हुई इस डील की रकम का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रोज़ करीब 7 मिलियन (70 लाख) गिगाबाइट का जूम डेटा ओरैकल के सर्वर्स से आ रहा है।

 



कुछ समय पहले ज़ूम की सिक्योरिटी सेटिंग्स को लेकर लोगों को आगाह कर चुके सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की बात को मात देते हुए ज़ूम ने ये कदम उठाए हैं। मंत्रालय ने जारी अपने एक सरक्यूलर में लोगों को सतर्क करते हुए कहा था कि एप्प प्राइवेसी के लिहाज़ से ठीक नहीं है। ये भी कहा गया कि इसका सबसे बड़ा खतरा ये है कि इसके जरिए आपकी वीडियो कॉलिंग को हैक किया जा सकता है। ये एप्प एंड टू एंड एनक्रिप्टेड नहीं है। यानी मैसेज भेजने वाला या पाने वाले के अलावा कोई तीसरा शख्स इसे हैक कर आपकी चेट पढ़ सकता है। इसी वजह से भारत सरकार ने अपनी बैठकों के लिए इस एप्प को बैन कर दिया। इतना ही नहीं सिंगापुर में क्लासेस के दौरान अश्लील फोटो देखे जाने पर इसे पूरी तरह से बैन कर दिया गया।

इसकी प्राइवेसी पर तब भी सवाल उठे जब ब्रिटेन की बैठक को इसके जरिए पूरा किया गया और उसके तुरंत बाद उसे इंटरनेट पर वायरल होते देखा गया। अपनी एप्प के लिए ऐसे रिव्यू को पाने वाले एप्प के मालिक एरिक युआन ने लोगों को 90 दिन के अंदर सिक्योरिटी सट्रिक्ट करने का विश्वास दिलाया है। आपको बता दें कि दिसंबर में जिस जूम ऐप के करीब 10 मिलियन यानी 1 करोड़ यूजर थे, अब उनकी संख्या 300 मिलियन यानी 30 करोड़ से भी अधिक हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here