बेरोजगारी के खिलाफ उतरा विपक्ष, लाइट बंद करके जलायें मशाल और लालटेन: विपक्ष

रोजगारी को लेकर तेजस्वी यादव अखिलेश यादव तथा प्रियंका गांधी ने आवाज बुलंद करने के लिए बुधवार की रात 9:00 बजे 9 मिनट तक घरों की लाइट ऑफ करके दिया लालटेन और मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रकट करने का अनुरोध किया है।

0
788

भारत की डूबती अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार विपक्ष भारतीय जनता पार्टी और भारत सरकार पर हमला बोलता रहा है। अब पूरा विपक्ष एक होकर बेरोजगारी के मुद्दे को सरकार के खिलाफ पूरी ताकत से उठा रहा है। इसी मामले में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह ऐलान किया है कि बेरोजगारी व सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए बुधवार की रात 9:00 बजे 9 मिनट तक घरों की लाइट ऑफ करके लालटेन और मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रकट किया जाएगा।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर हमला बोला। तथा उन्होंने अपने ट्विटर पर लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है, ” मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की

आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!

#9Baje9Minute
#9बजे9मिनट
#NoMoreBJP”

इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए जुटी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए अपने ट्विटर से ट्वीट किया, इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है। अपनी रूकी हुई भर्तियों, परीक्षाओं की तिथियों, अपॉइंटमेंट एवं नई नौकरियों को लेकर युवा अपनी आवाज उठा रहा है।

आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है।

#9बजे9मिनटयुवाओंकीबात
#StopPrivatisation_SaveGovtJob”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here