वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले ही देख सकेंगे रामलीला, प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही होगी एंट्री

दिल्ली में अक्टूबर महीने में होने वाले रामलीला मंचन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार रामलीला का मंचन करने वाले कलाकार भी दोनों वैक्सीन लगवाने के बाद ही अभिनय कर पाएंगे तो वहीं दर्शकों को भी दोनों वैक्सीन का प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही एंट्री मिलेगी।

0
591

संक्रमण काल के थमते हुए इस कहर में अब देश दोबारा पटरी पर आ चुका है। दिल्ली में रामलीला के मंचन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार रामलीला में मंचन करने का मौका उन्हीं कलाकारों को मिलेगा जो कोविड की दोनों वैक्सीन लगवा चुके होंगे। इसके अलावा उन दर्शकों को ही रामलीला मैदान में एंट्री मिलेगी जो वैक्सीन की दोनों डोज़ का प्रमाण पत्र दिखाएंगे। पिछले साल कोरोना के चलते लालकिला मैदान में रामलीला का मंचन नहीं हो सका था, लेकिन इस बार आयोजन को लेकर रामलीला समिति दावा कर रही है। सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर रविवार को लव-कुश रामलीला कमेटी ने रामलीला मंचन को लेकर तैयार किए 40 गानों को लॉन्च किया। इस मौके पर संगीत निर्देशक शंकर साहनी और गायक धर्मेंद्र मौजूद रहे।

लव-कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और मंत्री अर्जुन कुमार ने बताया कि 6 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर के बीच रामलीला मंचन की तैयारी है। उन्होंने बताया कि लालकिला मैदान में मंचन के आयोजन को लेकर आवेदन कर दिया गया है। रामलीला मंचन के अलग-अलग दृश्यों के दौरान 40 से अधिक गानों को प्रस्तुत किया जाएगा। इस रामलीला में अभिनय करने वाले बॉलीवुड कलाकारों को भी यह बता दिया गया है कि उन्हें जल्द से जल्द अपने सर्टिफिकेट जमा कराने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here