आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट का एक साल पूरे होने पर खिलाड़ियों और भारत के अन्य सेलिब्रिटीज से बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस चर्चा में विराट कोहली से पूछा कि टीम के लिए जो यो यो टेस्ट हो रहा है। क्या कैप्टन को भी देना पङता है? इस पर कोहली ने जवाब दिया कि हम अपना फिटनेस लेवल बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए यो यो टेस्ट जरूरी है मैं भी इसमें फेल हुआ तो सिलेक्ट नहीं हो पाऊँगा।
विराट कोहली से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक्टर मिलिंद से बातचीत और उनके गाने “मेड इन इंडिया” का जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मिलिंद से उम्र के बारे में पूछा एक्टर ने कहा, ” मुझसे लोग कहते हैं कि 55 साल में मैं इतना कैसे दौड़ लेता हूं? मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मेरी मां 81 साल की है वह भी यह सब कर लेती है। मेरे दादाजी भी बहुत फिट थे! बैठने से आप कमजोर होते हैं। कोई भी व्यक्ति एक्सरसाइज से 3 किलोमीटर से 100 किलोमीटर दौड़ सकता है”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा फिट इंडिया मूवमेंट ने एक साल में ही लोगों की जिंदगी में जगह बनाई है। बड़ी बात यह है कि इस दौरान दुनिया कोरोना से भी जूझ रही है। खेलों को लेकर अवेयरनेस लगातार बढ़ती जा रही है। रनिंग, स्विमिंग, योग, जोगिंग, एक्सरसाइज जीवन का हिस्सा बन चुका है। आज दुनिया भर में सेहत को लेकर जागरूकता है फिजिकल एक्टिविटी पर WHO ने रिकमेंडेशन भी जारी की है।
पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु शिवध्यानम से भी बातचीत की। शिवध्यानम ने कहा, ” गुरुकुल में छोटी उम्र से ही बच्चे आ कर रहते हैं। यहाँ रहने का माहौल बनता है। हमारे आश्रम में भी यही तरीका है योग सिर्फ अभ्यास नहीं जीवन जीने की कला है। आश्रम ऐसा माहौल देता है कि योग की शिक्षाओं को जीवन में उतार सकें आश्रम में सभी लोग अपना अपना काम खुद करते हैं। लड़के लड़कियां आते हैं। उन्होंने पहले कुछ काम नहीं किया होता है। लेकिन जाते वक्त वे कहते हैं कि हमारा जीवन बदल गया।”
Image Source: Tweeted by @BJP4India