भारत का एक ऐसा नवाब जिसने अपने कुत्ते की शादी में खर्च किए करोड़ों रुपए, शादी में कुत्ते को पहनाए गए थे सोने के हार

आज के इस लेख में आप भारत के ऐसे नवाब के बारे में पड़ेंगे जिसने अपने प्यारे कुत्ते की शादी में दो करोड़ रुपए से ज्यादा का धन खर्च किया था। इसके अलावा नवाब को कुत्ते पालने का शौक था जिसके कारण उनके पास 800 से ज्यादा कुत्ते थे।

0
3790

आप सभी ने मुगलिया नवाबों के शौक के बारे में तो सुना ही होगा। किसी को महंगी गाड़ियां खरीदने का शौक था तो किसी को बड़ी-बड़ी इमारतें बनवाने का.. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नवाब की कहानी बताने वाले हैं जिसने अपने पालतू कुत्ते के विवाह में करोड़ों रुपए का खजाना खर्च कर दिया। जी हां आज हम बात कर रहे हैं जूनागढ़ रियासत के नवाब महाबत खान… महाबत खान को कुत्तों से बहुत प्यार था। आपको बता दें जूनागढ़ के नवाब ने लगभग 800 कुत्ते पाले थे। इतना ही नहीं उन सभी कुत्तों के लिए अलग-अलग कमरे, नौकर और टेलीफोन की व्यवस्था की गई थी। अगर कभी भी कोई कुत्ता मर जाता था तो उसको पूरे रस्म रिवाज के साथ दफन किया जाता था। लोग यह भी बताते हैं कि उस कुत्ते की शव यात्रा के समय शोक संगीत भी बजाय जाता था।

कुत्ते पालने का शौक रखने वाले नवाब महाबत खान को इन सभी कुत्तों में सबसे ज्यादा प्यारा था अपना एक फीमेल डॉग जिसका नाम था रोशना…. मेहताब खान ने रोशना की शादी बहुत धूमधाम से बॉबी नामक कुत्ते से कराई थी। आज के समय के अनुसार उस शादी में नवाब ने दो करोड़ से ज्यादा का धन खर्च किया था। आपको बता दें कि नवाब महाबत खान के इस शौक का जिक्र विख्यात इतिहासकार डॉमिनिक लॉपियर और लैरी कॉलिन्स ने अपनी किताब ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ में भी किया है। कहा जाता है कि रोशना को शादी के दौरान सोने के हार, ब्रेसलेट और महंगे कपड़े पहनाए गए थे। इतना ही नहीं मिलिट्री बैंड के साथ गार्ड ऑफ ऑनर से 250 कुत्तों ने रेलवे स्टेशन पर इनका स्वागत किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here