विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री बन चुके नरेंद्र मोदी आये दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं। हालांकि इस बार पीएम मोदी राजनीतिक गलियारे की वजह से नहीं बल्कि एक खास वजह से सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल पीएम मोदी इन दिनों वाराणसी के दौरे पर हैं। वाराणसी पहुँचते ही उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बनारस की जनता को 1200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। लेकिन जिस चीज़ ने हर किसी का दिल जीत लिया वो थी रिक्शा चालक के साथ उनकी मुलाकात।
दरअसल वाराणसी में पीएम मोदी ने रिक्शा चालक मंगल केवट से मुलाकात की। ये वही मंगल केवट थे जिन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा था। मंगल केवट की बेटी की शादी पर पीएम मोदी ने पत्र भेजकर उन्हें शुभकामनाएं भी दी थीं। जिसके बाद मंगल केवट के परिवार ने पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। खबर मिलते ही पीएम मोदी ने मंगल केवट को खुद मिलने के लिए बुलाया। पीएम मोदी ने ‘स्वच्छ भारत’ अभियान और गंगा नदी की सफाई को लेकर मंगल की तारीफ की। बता दें कि पीएम मोदी से प्रेरित होकर ही मंगल केवट ने अपने गांव में गंगा नदी की सफाई का जिम्मा उठाया था।
पीए मोदी से मिलने के बाद मंगल केवट ने बताया कि जब में प्रधानमंत्री से मिला तब उन्होंने कहा ‘आइए मंगल जी, क्या हाल चाल। बेटी और दामाद जी को साथ लेकर नहीं आये।’ प्रधानमंत्री जी का इतना कहना ही मेरे लिए शौभाग्य की बात थी। उनसे मिलना ही कभी न भूलने वाला अनुभव रहा।
Image source: Tweeted by @BJP4India