कौन बनेगा करोड़पति शो पर, विवेक अग्निहोत्री ने लगाए गंभीर आरोप, बोले, “शो पर कम्युनिस्टों का कब्जा हो गया है”

सोनी टीवी पर आने वाले कार्यक्रम "कौन बनेगा करोड़पति" को बहुत सारे लोग देखते हैं। लेकिन अब वह शो लगातार बहुत चर्चा में है, क्योंकि उस पर यह आरोप लगा है कि उस शो में ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं।

0
427

सोनी टीवी पर आने वाले चर्चित कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम के लाखों करोड़ों फैंस है और महानायक अमिताभ बच्चन इस कार्यक्रम को होस्ट करते हैं। लेकिन इस समय यह कार्यक्रम विवादों में आ चुका है क्योंकि लगातार इस कार्यक्रम में कुछ ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं जिन पर यह आरोप लग रहा है कि इन सवालों के जरिए देश के भविष्य को की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है। वर्तमान में “कौन बनेगा करोड़पति” में एक सवाल पूछा गया था जिस पर इस समय देश के लोग एतराज जता रहे हैं और वह सवाल था, “25 दिसंबर 1927 को डॉ भीमराव अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किसी धर्म ग्रंथ की प्रक्रिया जलाई थी? “

इसी सवाल पर ऐतराज जताते हुए जाने-माने फ़िल्म मैकर और लेखक विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि अब “कौन बनेगा करोड़पति” कार्यक्रम पर कम्युनिस्टों का कब्जा हो गया है। केबीसी में इस सवाल का सही जवाब दिया गया और उसके बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। ऐसा पहली बार नहीं है कि इस कार्यक्रम में कुछ ऐसे सवाल पूछे गए हैं जिससे बहुसंख्यकों की भावनाएं आहत हुई हो, इसके पहले भी कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here