गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, अर्धसैनिक बलों के साथ दिखेगा ये खास बदलाव

0
315

देश की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार में गृहमंत्री अमित शाह ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। हालाँकि इस बार पैरामिलेट्री फोर्सेस को लेकर हुआ ये बदलाव अलग तरह का है। दरअसल अमित शाह ने अर्धसैनिक बलों और डायरेक्टर जनरल को निर्देश दिए हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा खादि कपड़ो का उपयोग करें और अपनी कैंटीन में ग्रामीण उद्योगों से बनी चीज़ों का इस्तेमाल करें। इस बात की जानकारी खुद अर्धसैनिक बल के एक शीर्ष अधिकारी ने दी है। इसके अलावा खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन के अध्यक्ष वी. के. सक्सेना ने कहा केवीआईसी और अर्धसैनिक बल के शीर्ष अधिकारियों के साथ बुलाई गई बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है। पिछले कुछ हफ्तों में हुई कई बैठकें अपने अंतिम चरण में पहुंच गई थीं। केवीआईसी ने मंजूरी के लिए खादी के नमूने ऊनि वर्दी, कंबल और कैंटीन के स्टॉक को अर्धसैनिक बालों को सौंपा है।

खादी वर्दी के अलावा केवीआईसी ने कई ग्रामीण उद्योगों को अर्धसैनिक बलों को सौंपने की योजना बनाई है। इसमें अचार, पापड़, साबुन, तेल, शेम्पू आदि चीज़ें कैंटीन में मुहैया कराना आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here