6 अप्रैल 2020 को भारतीय जानता पार्टी की स्थापना के 40 साल पूरे हो गए है। कोरोना के बीच भले ही भाजपा का ये जश्न फीका रहा हो लेकिन पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो के जरिए पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी युद्ध में अपना योगदान देने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि वायरस के खिलाफ लड़ाई लंबी है, इसलिए ना रुकना है और ना ही हारना है, इस पर केवल जीत ही हासिल करनी है।
Addressing BJP Karyakartas. #BJPat40 https://t.co/aTZDkj3AA4
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2020
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से संबोधन में 5 आग्रह भी किए। आईए नजर डालते है पीएम मोदी द्वारा किए गए 5 आग्रह पर-
1. अपने सबोधन में पहला आग्रह करते हुए मोदी ने कहा ‘बीजेपी कार्यकर्ता संकल्प करें कोई भी गरीब भूखा न रहे। गरीबों को राशन के लिए अविरत सेवा अभियान की शुरुआत करें। इसके लिए भाजपा के लाखों कार्यकर्ता गरीबों को राशन पहुंचाने के काम में जुटे।‘
2. अपने दूसरे आग्रह में पीएम मोदी ने कहा ‘आप 5-7 अन्य लोगों के लिए फेस-कवर मास्क बनवाएं और उनका वितरण करें। जरूरी नहीं है कि ये मेडिकल मॉस्क ही लगाया जाए, तौलिया, रुमाल भी हो सकता है।’
3. पीएम मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से धन्यवाद अभियान चलाने का आग्रह किया। जिसका मकसद नर्स और डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, बैंक और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी और आवश्यक सेवाओं में जुटे हुए सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देना है।
4. चौथे आग्रह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आरोग्य सेतु ऐप पहुंचाने का संपल्प लिया। उन्होनें कहा ‘आरोग्य सेतु ऐप बनाया गया है और इसे 40 लोगों के फ़ोन में इसे इंस्टाल करें, इसमें पूरी जानकारी दी गई है कि किसके बचना है और क्या करना है, किससे मदद मांगनी है।‘
5. अपना पांचवा आग्रह करते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘पीएम-केयर्स फंड में प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को खुद भी सहयोग करना है और 40 अन्य लोगों से भी इसमें सहयोग करने के लिए प्रेरित करना है।‘
Image Source: Tweeted by @BJP4India