भारतीय अर्थव्यवस्था और चीन सीमा विवाद को लेकर लगातार विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। हालांकि विपक्ष जब से सत्ता से निष्कासित हुआ है तभी से मोदी सरकार पर निशाना साधा रहा है। कभी ईवीएम के बहाने कभी जीएसटी कभी नोटबंदी के बहाने मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करना विपक्ष का कार्य बन गया है। इसी बीच AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने तीन मामलों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने चीन के रक्षा मंत्री से मुलाकात की थी। उनका बयान आया लेकिन 8 घंटे तक मोदी की तरफ से अब तक कोई बयान नहीं आया है। शायद प्रधानमंत्री मोर को दाना खिलाने में व्यस्त रहे होंगे इसीलिए उन्होंने बयान नहीं दिया।
ओवैसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए कहा “मॉस्को में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में चीनी रक्षा मंत्री के बयान जारी करने के 8 घंटे बाद भी हमारी सरकार की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। क्या हमारे प्रधानमंत्री राज्यश्री बगीचे में मोर के साथ खेलने में इतने व्यस्त हैं कि उनके पास लद्दाख में 1000 स्क्वायर किलोमीटर में चीन पर कब्जे व बोलने के लिए समय ही नहीं है? ”
8 hours after the Chinese defence minister issued a statement after bilateral talks in Moscow, we still don't have a statement from our government. Is our PM busy playing with peacocks in his palatial garden to not have time for 1000 sq km lost to China in Ladakh?@rajnathsingh
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 5, 2020