कोरोना वायरस के संकट के बीच रविवार 5 अप्रैल को पूरा भारत एक बार फिर ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बना। देशवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की लाइट बंद कर दीए और मोबाइल की टॉर्च जलाई। कई जगाहों पर पटाखें तक भी फोड़े गए। इस अविश्वश्निय और अकल्पनीय नजारे को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे देश भर ने समय से पहले ही दिवाली मना ली हो। पीएम मोदी के इस आह्वान पर पूरे देश की जनता ने बता दिया कि इस मुश्किल घड़ी में देश की जनता एकजुट है।
शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥ pic.twitter.com/4DeiMsCN11— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम संदेश में यह अपील की थी कि देश की जनता 5 अप्रैल को रात 9 बजे संकल्प, समर्पण और समर्थन देकर एकजुटता का संदेश दें। जिसके बाद पूरे देश ने एक साथ मिलकर 9 मिनट की दिवाली मनाई। पीएम मोदी का ये आह्वान डॉक्टर्स, पुलिस कर्मी और अन्य सेवाओं से जुड़े अधिकारियों के नाम रहा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने निवास पर दीए जलाकर एकजुटता का संदेश दिया तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मिट्टी की दीए जलाकर पीएम मोदी की इस अपील को सफल बनाने में भूमिका निभाई।
आशा और विश्वास की एक किरण बड़े से बड़े अंधकार को दूर कर सकती है।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी के आवाहन पर आज रात 9 बजे, नई दिल्ली के अपने आवास की लाइट बंद कर दीये जलाये।
COVID-19 के विरुद्ध इस लड़ाई में पूरा देश @narendramodi जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। #9pm9minute pic.twitter.com/QUlknqZtQy
— Amit Shah (@AmitShah) April 5, 2020
आज पूरे देश ने अपनी सामूहिक संकल्प शक्ति का परिचय देकर अंधकार से प्रकाश की तरफ़ जाने का संदेश दिया है। मैंने भी ९ बजे दिया जला कर भारत की संकल्प शक्ति के साथ अपने संकल्प को जोड़ दिया। कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ भारत के संकल्प की जीत अवश्य होगी।#9pm9minute pic.twitter.com/9oBJyn94Ya
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 5, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने निवास स्थान पर रात 9 बजे सभी घरों की लाइट बंद कर मिट्टी के दीए जलाए और कोरोना वॉरियर्स को पूरा समर्थन दिया। पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने मोदी की अपील पर कोरोना वॉरियर्स को सपोर्ट किया।
Image Source: Tweeted by @narendramodi