रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर पीएम मोदी ने उन्हें किया याद, बोले, “उनकी शौर्य गाथा देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बनी रहेगी”

आज भारत की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती है। आज ही के दिन बनारस के एक ब्राह्मण परिवार में उनका जन्म हुआ था ।प्रधानमंत्री मोदी समेत भारत के प्रमुख नेताओं तथा आम जनमानस ने आज महारानी लक्ष्मी बाई को याद किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने महारानी लक्ष्मीबाई को याद करते हुए लिखा उन की शौर्य गाथा देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणा स्त्रोत बनी रहेगी।

0
471

आज भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की उस प्रमुख नायिका का जन्मदिवस है जिनकी ताकत के बल पर अंग्रेज झांसी को हाथ भी नहीं लगा पाए थे । आज महारानी लक्ष्मी बाई का जन्म दिन है।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “आजादी की पहली लड़ाई में अद्भुत पराक्रम का परिचय देने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जयंती पर उनको कोटि कोटि नमन!… उनकी शौर्य गाथा देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बनी रहेगी।”

भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ” रानी लक्ष्मीबाई ने अपने अद्भुत शौर्य व पराक्रम से अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिलाकर भारतीय इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखा। उनके बलिदान व वीर गाथाओं से आज भी समस्त भारतवर्ष में देशभक्ति की भावना जग उठती है।
1857 की क्रांति की महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें नमन।”

वहीं भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रानी लक्ष्मीबाई को उनके जन्मदिवस पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और ट्वीट कर लिखा, ” रानी लक्ष्मीबाई भारतीय भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानी है जिनके शौर्य साहस और पराक्रम को यह देश कभी नहीं भुला सकता… भारत की आने वाली पीढ़ियां भी उनकी वीरता तथा बलिदान से प्रेरणा लेती रहेंगी, आज उनकी जयंती के अवसर पर मैं उन्हें स्मरण तथा नमन करता हूं!.. ”

महारानी लक्ष्मीबाई भारत के उन क्रांतिकारियों में से एक थे जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान देते हुए भारत की एकता और अखंडता को बचाने का प्रयास किया था। महारानी लक्ष्मी बाई का जन्म सन 1828 में वाराणसी में हुआ था। वह एक मराठी ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती थी और उनका बचपन का नाम मणिकर्णिका था। केवल 30 साल की उम्र में उन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया और यह बता दिया कि महिलाएं भारत की सुरक्षा के लिए पर अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए किसी से भी युद्ध लड़ सकती हैं।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here