महाराष्ट्र सरकार द्वारा ड्रग्स जांच के आदेश पर, कंगना ने कहा दोषी साबित हुई तो छोड़ दूंगी मुंबई

शिवसेना ने जब से मुंबई पुलिस को आदेश दिया है कि वह कंगना और ड्रग्स एंगल की जांच करें। उसके बाद कंगना रनौत ने पहली बार शिवसेना को चुनौती दी है कि वो उनका टेस्ट करा ले और अगर वो दोषी साबित हुईं तो मुंबई छोड़ देंगी।

0
480

शिवसेना के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह कहा था कि मुंबई पुलिस अब कंगना रनौत और ड्रग्स कनेक्शन की जांच करेगी। उसके बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर के जरिए शिवसेना को इस मामले पर अपना जवाब दिया है। कंगना ने शिवसेना को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘’मैं मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस उपकार से बहुत खुश हूं। कृपया मेरा टेस्ट कीजिए। मेरे कॉल रिकॉर्ड की जांच कीजिए। अगर आपको ड्रग पेडलर से मेरा कोई लिंक मिलता है तो मैं अपनी गलती स्वीकार करूंगी और मुंबई हमेशा के लिए छोड़ दूंगी। आपसे मिलने का इंतजार है।’’

आज शिवसेना के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि शिवसेना नेता सुनील प्रभु और प्रताप सरनाईक ने अध्ययन सुमन के पुराने इंटरव्यू की कॉपी महाराष्ट्र सरकार को सौंपी है। इसी के आधार पर इस मामले की जांच होगी। आपको बता दें अध्ययन सुमन कुछ साल पहले कंगना रनौत के साथ रिलेशनशिप में थे। कंगना से ब्रेकअप के बाद अध्ययन ने आरोप लगाया था कि कंगना खुद भी ड्रग लेती थी और उन्हें भी ड्रग्स लेने के लिए कहती थीं। वहीं दूसरी तरफ शिवसेना कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का एफ आई आर(FIR) दर्ज कराने की मांग कर रही हैं क्योंकि कंगना रनौत ने अपने पहले के कुछ ट्वीट में मुंबई कि तुलना पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (POK) से कर दी थी।

हम आपको बता दें कि कंगना अभी मुंबई नही आई हैं लेकिन उनके आने से पहले ही उनके ऑफिस पर बीएमसी (BMC) ने काफी तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद कंगना को केंद्र सरकार कि तरफ से Y+श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है, जिसपर शिव सेना सवाल उठा चुकी है। इसके साथ ही शिव सेना ने एक महत्वपूर्ण एलान यह भी किया कि अब उनके पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत होंगे और वो ही शिव सेना के तरफ से इस मामले को संभालेंगे।

Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here