उमर अब्दुल्ला ने आईपीएल के मैनेजमेंट पर साधा निशाना, बोले, जनता चाइनीज सामान का बहिष्कार कर रही है, लेकिन आईपीएल में चाइनीस कंपनियां स्पॉन्सर

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने चीनी सामान के बहिष्कार के बीच आईपीएल के मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि देश भर में लोग चाइनीज सामान का बहिष्कार कर रहे हैं और आईपीएल में चाइनीज कंपनियां स्पॉन्सर हैं।

0
412

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आईपीएल के मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, “चीन की घुसपैठ की वजह से एक तरफ लोग उसके सामान का बायकाट कर रहे हैं और दूसरी तरफ आईपीएल में चीन को छूट दी जा रही है। मुझे उन लोगों के लिए अफसोस हो रहा है जिन्होंने अपने मेड इन चाइना टीवी बालकनी से फेंक दिए थे।

उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा, “कोई बड़ी बात नहीं कि चीन मन ही मन इस बात पर खुश होगा कि हम वहां से मिलने वाले निवेश, स्पॉन्सरशिप और एडवरटाइजिंग को लेकर कितने कंफ्यूज हैं? इस बात पर हमेशा शक रहता है कि क्या हम वाकई चीनी कंपनियों के बिना मैनेज नहीं कर सकते? चीन को भी कमजोरी पता चल जाएगी।”

गौरतलब है किइंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद ने रविवार को चीनी मोबाइल कंपनी वीवो सहित सभी आयोजकों को पहले की तरह बरकरार रखने का फैसला किया था। ताजा जानकारी के मुताबिक इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा और यह मैच शाम 7:30 से शुरू हुआ करेगा। सभी टीमें आईपीएल के लिए 26 अगस्त के बाद यूएई की ओर रवाना होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here