Okinawa R30 Electric Scooter की भारत में एंट्री, सिर्फ 2000 रुपये में कर सकते हैं बुक

0
389

Okinawa Scooters ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों का पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए okinawa R30 Electric Scooter को लॉन्च कर दिया है। कपनी ने भारत में इसे 58,992 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत okinawa r30 electric scooter price पर लॉन्च किया है। Okinawa R30 एक लो स्पीड स्कूटर है। लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। मात्र 2000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ कोई भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर सकता है।

इस स्कूटर से जुड़ी कुछ खास बातें

बैटरी और रेंज

किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने से पहले कस्टमर उसकी बैटरी और रेंज के बारे में जानना चाहता है। ये माइलेज की तरह है। क्योंकि अगर बैटरी कम पावरफुल होती है तो स्कूटर काफी कम रेंज देता है। Okinawa R30 की बैटरी की बात करें तो यह 1.25kWh की लीथियम-आयन बैटरी से लैस है। इस बैटरी की मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60km की मैक्सिमम रेंज देने में सक्षम है। वहीं अगर हम इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो R30 पूरे 25km/h की टॉप स्पीड देता है। इस स्कूटर की बैटरी को चार्ज होने 4-5 घंटे का टाइम लगता है। खास बात ये है कि 1.25 किलोवॉट ऑवर की बैटरी को स्कूटर से डिटैच किया जा सकता है।

सिक्योरिटी की बात करें तो सेफ्टी के लिए इस स्कूटर में ई-एबीएस इलेक्ट्रॉनिक – असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी इसकी बैटरी पर तीन साल की वॉरंटी दे रही है। इसमें लगी 250-वॉट की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर पर भी तीन साल या 30,000 किलोमीटर की वॉरंटी मिल रही है।।

कलर ऑप्शंस और डिजाइन

ओकिनावा ने नई आर30 ई-स्कूटर को पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इन कलर ऑप्शन में ग्लॉसी रेड, मेटेलिक ऑरेंज, पर्ल व्हाइट, सी ग्रीन और सनराइज येलो शामिल हैं। अब बात करें लुक्स और डिजायन की तो इस स्कूटर में अगले हिस्से में डुअल टोन फिनिश और एलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here