दिल्ली में फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, बिना मास्क के बेफिक्र घूम रहें लोग

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को 2300 कोरोना मामले दर्ज किए गए। आने वाले समय में दिल्ली की स्थिति और बिगड़ सकती है।

0
404
प्रतीकात्मक चित्र

दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़नी शुरू कर दी है। अगस्त महीने में जहां दिल्लीवासियों ने कोरोना पर काबू पाना शुरू कर दिया था तो वहीं अब एक बार फिर दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बढ़ना शुरू हो गया है। भारत सरकार की COVID वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में 2300 कोरोना मरीज दर्ज किये गए।

जबकि एक समय दिल्ली में ये आंकड़ा 1000 से भी नीचे चला गया था। लेकिन फिर बढ़ते कोरोना के मामलों ने दिल्ली सरकार और लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। अचानक दिल्ली में कोरोना संक्रमण फैलने के कई कारण माने जा सकते हैं। लॉकडाउन के बाद लगभग सभी बड़े बाजार खोल दिए गए हैं। जनता भी अब बिना मास्क बेफिक्र घूमती नजर आ रही है। पुलिस अभी तक मास्क न पहनने के चलते 1.90 लाख लोगों का चालान कर चुकी है।

दूसरी तरफ टेस्टिंग को भी अब कम कर दिया गया है। जुलाई और अगस्त के शुरुआती दिनों में कोरोना टेस्टिंग काफी ज्यादा हो रही थी लेकिन अब टेस्टिंग में कमी के कारण एक बार फिर कोरोना फैलना शुरू हो गया है। दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस पूरी तरह से खोल दिए गए हैं। जबकि 7 सितंबर से मेट्रो को भी राज्य में शर्तों के आधार पर शुरू कर दिया जायेगा। ऐसे में अगर दिल्ली सरकार ने आने वाले समय में सतर्कता नहीं बरती तो दिल्ली में कोरोना एक बार फिर रफ़्तार पकड़ता नजर आ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here