दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़नी शुरू कर दी है। अगस्त महीने में जहां दिल्लीवासियों ने कोरोना पर काबू पाना शुरू कर दिया था तो वहीं अब एक बार फिर दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बढ़ना शुरू हो गया है। भारत सरकार की COVID वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में 2300 कोरोना मरीज दर्ज किये गए।
जबकि एक समय दिल्ली में ये आंकड़ा 1000 से भी नीचे चला गया था। लेकिन फिर बढ़ते कोरोना के मामलों ने दिल्ली सरकार और लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। अचानक दिल्ली में कोरोना संक्रमण फैलने के कई कारण माने जा सकते हैं। लॉकडाउन के बाद लगभग सभी बड़े बाजार खोल दिए गए हैं। जनता भी अब बिना मास्क बेफिक्र घूमती नजर आ रही है। पुलिस अभी तक मास्क न पहनने के चलते 1.90 लाख लोगों का चालान कर चुकी है।
दूसरी तरफ टेस्टिंग को भी अब कम कर दिया गया है। जुलाई और अगस्त के शुरुआती दिनों में कोरोना टेस्टिंग काफी ज्यादा हो रही थी लेकिन अब टेस्टिंग में कमी के कारण एक बार फिर कोरोना फैलना शुरू हो गया है। दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस पूरी तरह से खोल दिए गए हैं। जबकि 7 सितंबर से मेट्रो को भी राज्य में शर्तों के आधार पर शुरू कर दिया जायेगा। ऐसे में अगर दिल्ली सरकार ने आने वाले समय में सतर्कता नहीं बरती तो दिल्ली में कोरोना एक बार फिर रफ़्तार पकड़ता नजर आ सकता है।